मेटासर्च इंजिन :- किसी विषय को खोजने के लिए आप अनेक अलग - अलग सर्च इंजिनों के लिए वेब साइट्स पर जा सकते हैं । प्रत्येक साइट पर आप सर्च निर्देश डालें , हिट्स के प्रकट होने का इंतजार करें , सूची की समीक्षा करें तथा सेलेक्ट की हुई साइट को देखें इस क्रिया में अधिक समय लग सकता है तथा विभिन्न सर्च इंजिनों में से प्रतिलिपिया प्राप्त करने से बचा नहीं जा सकता । मेटासर्च इंजिन इसके लिए एक विकल्प प्रस्तुत करते हैं । मेटासर्च इंजिन वे प्रोग्राम हैं जो स्वयं ही आपकी खोज को एक साथ अनेक सर्च इंजिनों पर प्रस्तुत करते हैं । मेटासर्च इंजिन उनको प्राप्त करता है , प्रतिलिपियों को हटाता है , हिट्स को क्रम देता है , तथा फिर संपादित सूची उपलब्ध कराता है । वेब पर उपलब्ध अनेक मेटासर्च इंजिनों की सूची के लिए चित्र देखिए प्रसिद्ध मेटासर्च इंजिनों में से एक है खोज : चित्र देखिए ।
विशेष सर्च इंजिन :- विशेष सर्च इंजिन विषयपरक वेब साइट्स पर महत्व देते हैं । मुख्य साइट्स आपकी सर्च को संकुचित करते हुए संभव है कि आपका समय बचा सकें । कुछ मुख्य सर्च इंजिनों की सूची के लिए चित्र देखिए । उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आप फैशन इंडस्ट्री के बारे में एक शोध कर रहे हैं । आप एक सामान्य सर्च इंजिन से शुरू कर सकते हैं जैसे याहू ! या फिर आप उस सर्च इंजिन पर जा सकते हैं जिसमें विशेष रूप से फैशन के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध हो , जैसे infomat.com
कन्टेंट ( सामग्री ) का मूल्यांकन :- सर्च इंजिन वेब पर सूचना को पता लगाने के लिए बहुत ही अच्छा उपकरण है । उपलब्ध सूचना के उपयोग करने के तरीके के प्रति सावधान रहें । अधिकतर समाचारपत्रों , पत्रिकाओं तथा किताबों में प्राप्त प्रकाशित सूचनाओं के विपरीत वास्तव में , वेब पर कोई भी व्यक्ति विषय सामग्री को प्रकाशित कर सकता है । Wikipedia.com जैसी साइट , कभी - कभी गुप्त रूप से तथा गुण दोष तय किए बिना किसी को भी विषय सामग्री पोस्ट करने की अनुमति देती है ।
वेब पर प्राप्त सूचना की सत्यता का मूल्यांकन करने के लिए , निम्न पर विचार करें
- अधिकार :- क्या लेखक उस विषय विशेष में दक्ष है ? क्या साइट पर प्रदर्शित की गई सूचना के लिए एक ऑफिशियल साइट मौजूद है , या क्या साइट व्यक्ति की व्यक्तिगत वेब साइट हैं ?
- सत्यता :- क्या वेब पर सूचना प्रस्तुत करने से पहले उसकी वास्तविकता की बारीकियों की जांच हो चुकी है ? क्या वेब साइट लेखक की गलत सूचना प्रदान करने की रिपोर्ट का कोई तरीका उपलब्ध कराती है ?
- विषय परकता :- क्या सूचना को सत्य के आधार पर तैयार किया गया है , या क्या लेखक किसी पूर्वाग्रह से ग्रस्त है ? क्या लेखक पाठक के विचारों को प्रभावित करने या बदलने के उद्देश्य से व्यक्तिगत विचारों को प्रस्तुत करता है ?
- समय :- क्या सूचना नवीनतम है ? क्या साइट पर उसको अपडेट करने की तारीख का उल्लेख है ?