सर्च इंजिन :- सर्च इंजिन एक खास प्रोग्राम है , जो आपको वेब तथा इंटरनेट पर सूचना का पता लगाने में सहायता कर सकते हैं । सूचना का पता लगाने के लिए आप सर्च सर्विस की वेब साइट पर जाते हैं तथा इसके सर्च इंजिन का उपयोग करते हैं । उदाहरण के लिए , याहू के सर्च इंजिन के लिए चित्र को देखिए । किसी भी अन्य सर्च इंजिन की तरह इस सर्च इंजिन में भी दो विभिन्न तरीके अपनाए गए हैं ।
की वर्ड :- ( प्रमुख शब्द ) सर्च प्रमुख शब्द के द्वारा सर्च में , आप जो सूचना चाहते हैं , उनको प्रदर्शित करने वाले प्रमुख शब्दों को डालते हैं । सर्च इंजिन आपके द्वारा डाले गए शब्द की तुलना डेटाबेस से करता है तथा हिट्स , या साइट्स की एक सूची प्रदान करता है , जिसमें वह प्रमुख शब्द मौजूद होता है । प्रत्येक हिट के साथ संबंधित वेब पेज का हाइपरलिंक होता है । अनेक सच के कारण विभिन्न हिट होते हैं । उदाहरण के लिए , यदि आपने कीवर्ड travel डाला , तो उसके जवाब में आप आप हज़ारों हिट्स प्राप्त करते हैं । सर्च इंजिन उन साइट्स को दस - दस के समूह में हिट्स के मुताबिक क्रमानुसार रखते हैं , जिनमें मांगी गई सूचना के विवरण की अधिक संभावना होती है ।
डायरेक्टरी सर्च :- अधिकतर सर्च इंजिनों में स्वयं ही डायरेक्टरी या श्रेणियों या अन्य विषयों की सूची जैसे ऑटो , वित्त , तथा गेम्स भी उपलब्ध होती हैं । डायरेक्टरी सर्च में , आप एक श्रेणी या विषय को चुनते हैं जो आपके द्वारा प्राप्त की गई सूचना के अनुसार होता है । आपके द्वारा चुने गए विषयों से संबंधित उप - विषयों की दूसरी सूची प्रकट होती है । आप उन उप - विषयों को चुनते हैं जो आपके विषय से अधिक संबंध रखते हों तथा दूसरे उप - विषयों की सूची प्रकट होती है । यह क्रिया तब तक जारी रहती है जब तक आप अपनी अभीष्ट वेबसाइट नहीं पा लेते । यह सूची पहले चर्चा की गई हिट सूची से मेल खाती है ।
नियमानुसार , यदि आप सामान्य सूचना की खोज कर रहे हैं , तो डायरेक्टरी सर्च का उपयोग करें । उदाहरण के लिए भारतीय संगीत के बारे में सामान्य सूचना की खोज करने के लिए , विषय संगीत से शुरू करते हुए डायरेक्टरी सर्च एप्रोच का उपयोग करें तथा फिर उपविषय भारतीय को चुनें । यदि आप विशेष सूचना की खोज कर रहे हैं , तो प्रमुख शब्दों का उपयोग करें । जैसे , यदि आप एक विशेष संगीत की फाइल खोज रहे हों , तो आप अपनी सर्च में ऐसे प्रमुख शब्दों का उपयोग करें , जिनमें एलबम का शीर्षक तथा / अथवा कलाकार का नाम शामिल हो । एन.ई.सी. शोध संस्थान के नवीनतम अध्ययन में पाया गया है कि कोई भी सर्च इंजिन वेब पर सूचनात्मक स्रोतों का केवल एक भाग ले पाता है । इसी कारणवश अनुमोदित है कि आप महत्वपूर्ण विषयों पर शोध करते हुए एक से अधिक सर्च इंजिनों का उपयोग करें । अधिकतर उपयोग किए जाने वाले सर्च इंजिनों की सूची के लिए चित्र देखिए या मेटासर्च इंजिन नामक एक विशेष प्रकार के सर्च इंजिन का उपयोग भी कर सकते हैं ।