बैकअप स्टेट्स तथा कान्फीग्युरेशन
विंडोज के अनेक वर्जनों के साथ सम्मिलित एक यूटिलिटी प्रोग्राम है जो सभी फाइलों या सलेक्ट की गई फाइलों की एक कॉपी बनाता है जो एक डिस्क पर सेव किए जा चुके हैं । यह आपको डिस्क के फेल होने के प्रभावों से बचाता है । उदाहरण के तौर पर , आप अपनी हार्ड डिस्क के लिए बैकअप क्रिएट करने के लिए विंडोज विस्टा सिस्टम टूल्स से बैकअप स्टेट्स तथा कान्फीग्युरेशन को सलेक्ट कर सकते हैं जैसा कि चित्र में दिखाया गया है ।
- स्टार्ट पर क्लिक करें ।
- ऑल प्रोग्राम्स मेन्यु से एक्सेसरीज को सलेक्ट करें ।
- सिस्टम टूल्स मेन्यु से बैकअप स्टेट्स तथा कान्फीग्युरेशन को सलेक्ट करें ।
- सेटअप ऑटोमेटिक फाइल बैकअप को सलेक्ट करें तथा बैकअप फाइल विजार्ड को चलाएं ।
- सिस्टम को चुनें तथा जिन फाइलों को आप शामिल करना चाहते हैं , उन्हें चुनें ।
- बैकअप के लिए डेस्टीनेशन को चुनें ।
- बैकअप या सलेक्ट किए ड्राइव के बैकअप के लिए रिस्टोर विज़ार्ड को फिनिश करें ।
- बैकअप प्रोग्रेस विंडो को चुनें या रिपोर्ट को देखें ।
- स्टार्ट पर क्लिक करें ।
- ऑल प्रोग्राम्स मेन्यु से एक्सेसरीज को सलेक्ट करें ।
- सिस्टम टूल्स मेन्यु से डिस्क क्लीनअप को सलेक्ट करें । क्लीनअप करने के लिए फाइलों को चुनें ।
- क्लीनअप करने के लिए निर्देशित फाइलों को वेरिफाई करें ।
- ओके पर क्लिक करें ।
- क्लीनअप को शुरू करने के लिए डिलीट फाइल्स पर क्लिक करें ।
- यूटिलिटी सलेक्ट की गई फाइलों को क्लीन करती है ।
यह संभव नहीं होता तथा फाइल को छोटे भागों में ब्रेक अप , या विभाजित करना पड़ता है जो वहां स्टोर होती है जहां भी स्पेस उपलब्ध होता है । जब भी कोई फाइल पुनः प्राप्त की जाती है , यह टूटे हुए हिस्से से ( फ्रेग्मेंट्स ) से दुबारा बनती है । कुछ समय बाद , एक हार्ड डिस्क उच्च रूप से फैग्मेंटिड हो जाती है , धीरे धीरे ऑपरेट होती है ।
डिस्क डिफ्रैग्मेंटर एक यूटिलिटी प्रोग्राम है जो अवांछित फ्रैग्मेंट्स का पता लगाता है तथा इन्हें डिलीट करता है तथा फाइलों तथा बिना प्रयोग किए डिस्क स्पेस को ऑपरेशंस को ऑप्टीमाइज करने के लिए दुबारा व्यवस्थित करता है । उदाहरण के लिए , विंडोज विस्टा सिस्टम्स टूल मेन्यु से डिस्क डिफ्रैग्मेंटर को सलेक्ट करते हुए , आप आपकी हार्ड डिस्क को डिफ्रॅग कर सकते हैं जैसा कि चित्र में दिखाया गया है ।
- स्टार्ट पर क्लिक करें ।
- ऑल प्रोग्राम्स मेन्यु से एक्सेसरीज को सलेक्ट करें ।
- सिस्टम टूल्स मेन्यु से डिस्क फ्रैग्मेंटर को सलेक्ट करें । यदि आवश्यक हो , कंटीन्यु पर क्लिक करें ।
- डिफ्रैगिंग शुरू करने के लिए डिफ्रैग्मेंट नाउ बटन क्लिक करें ।
- यदि जरूरी हो , ड्राइव चुनें जिसे आप डिफ्रेग्मेंट करना चाहते हैं ।
- जब सलेक्ट की गई ड्राइव के लिए डिफ्रॅग्मेंटेशन पूरी हो जाए . रिपोर्ट देखें या विंडो को क्लॉज कर दें ।