सोशल नेटवर्किंग

 इंटरनेट के उपयोग में तेजी से विकसित होने वाला क्षेत्र सोशल नेटवर्किंग का है , जहां लोग व्यक्तिगत रूप से एक - दूसरे के साथ जुड़ सकते हैं । सोशल नेटवर्किंग साइट की तीन मूलभूत श्रेणियां हैं , दोस्ती करना ( रियूनाइटिंग ) , फ्रेड - ऑफ - ए - फ्रेड तथा सामान्य रुचि ( कॉमन इंटरेस्ट ) ।

  • रियूनाइटिंग साइट्स :- का विकास उन लोगों को जोड़ने के लिए किया गया है , जो एक दूसरे को पहले से जानते हैं , परंतु संपर्क में नहीं हैं , जैसे स्कूल के पुराने मित्र , जिनसे आप कई वर्षों से नहीं मिले हों । रियूनाइटिंग साइट के द्वारा आप एक सोशल नेटवर्क में शामिल होते हैं और अपनी प्रोफाइल सूचना जैसे उम्र , लिंग , हाईस्कूल का नाम , अवधि जैसी अनेक जानकारियां देते हैं । यह सूचना रियूनाइटिंग साइट के सदस्य डेटाबेस में जोड़ी जाती है । सदस्यों का पता लगाने के लिए डेटाबेस के सदस्य सर्च करने में शामिल होते हैं ।  जब भी कोई ऐसा नया व्यक्ति उस नेटवर्क में शामिल होता है , जिसकी व्यावसायिक सूचना आपकी व्यावसायिक सूचना से मिलती हो ( जैसे स्कूल पास करने का वर्ष ) तब ये साइटें आपको सूचित भी करती हैं । प्रसिद्ध रियूनाइटिंग साइट्स में से एक है ।
  • फेसबुक फ्रेंड - ऑफ - ए - फ्रेंड साइट्स :- उन दो लोगों को साथ लाने के लिए विकसित की गई हैं जो एक - दूसरे को नहीं जानते परंतु कोई एक ही व्यक्ति उन दोनों का ही मित्र हो । इसके पीछे यह सिद्धांत है कि यदि दो लोगों की दोस्ती एक ही व्यक्ति से हो तो संभव है कि उन दो व्यक्तियों की दोस्ती भी आपस में हो जाए । जैसे , अपनी प्रोफाइल सूचना और अपने मित्रों की सूची उपलब्ध कराके आपका कोई परिचित व्यक्ति एक नेटवर्क शुरू कर सकता है । आप अपने परिचय के किसी मित्र से जुड़ने के लिए अपने परिचित की प्रोफाइल पर जा सकते हैं । आप साइट पर उपलब्ध फ्रेंड्स की सूची में भी शामिल हो सकते हैं । दो प्रसिद्ध फ्रेंड - ऑफ - ए - फ्रेंड साइट्स हैं , फ्रेंडस्टर तथा माईस्पेस ।
  • कॉमन इंटरेस्ट साइट्स :- उन व्यक्तियों का संपर्क बनाती हैं जिनकी रुचि या शौक एक जैसी होते हों । आप अपनी विशेष रुचि के अनुसार एक नेटवर्किंग साइट का चयन कर सकते हैं । उदाहरण के तौर पर , यदि आप चित्रों को शेयर करना चाहते हैं , तो आपको फ्लिकर में शामिल होना चाहिए । यदि आप व्यापारिक संपकों की खोज कर रहे हैं , आपको लिंक्डआईएन में शामिल होना चाहिए । यदि आप किसी विशेष ' इंटरेस्ट ग्रुप को खोजना या बनाना चाहते हों , तो आपको मीटअप में शामिल होना चाहिए । एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर या किसी व्यक्ति को कोई सूचना देने से पहले , सावधानी से विचार करें कि आप क्या प्रकट अथवा प्रस्तुत कर रहे हैं । गलत या अत्यधिक निजी सूचना न दें । कुछ लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट्स की सूची के लिए 

Post a Comment

Previous Post Next Post