यूटिलिटीज़ ( उपयोगिताएं ) ऐसे प्रोग्राम्स हैं जो कम्प्यूटिंग को आसान बनाते हैं । वेग यूटिलिटीज़ दक्ष उपयोगिताओं के प्रोग्राम होते हैं जो इंटरनेट तथा वेब के उपयोग को अधिक आसान तथा सुरक्षित बनाते हैं । इन उपयोगिताओं में से कुछ हैं , इंटरनेट पर संसाधनों को जोड़ना तथा संसाधनों को आदान - प्रदान की सुविधा प्रदान करना ब्राउज़र से संबंधित अन्य प्रोग्राम या तो आपके ब्राउजर के भाग बनते हैं या आपके ब्राउज़र से काम करते हैं ।
वेब आधारित एप्लीकेशन सामान्यतः , एप्लीकेशन प्रोग्राम का स्वामित्व व्यक्तियों तथा संस्थाओं के पास होता है तथा उनके कंप्यूटर सिस्टम की हार्ड डिस्क पर स्टोर होता है । हालांकि , नए चलन के अनुसार , यूज़र को स्वामित्व एवं स्टोर करने से मुक्त रखा जाता है । व्यापक रूप से उपयोग की जाने वाली वेब आधारित एप्लीकेशन निःशुल्क वेब - आधारित सेवाएं होती हैं , जिनके ज़रिए ऐसे प्रोग्राम उपलब्ध होते हैं जो आपकी ब्राउजर विंडो में चलते हैं । जैसे , गूगल ऐप्स माइक्रोसॉफ्ट वर्ड , एक्सेल , तथा पावरप्वाइंट में उपलब्ध योग्यताओं के अनुरूप निःशुल्क प्रोग्राम उपलब्ध कराता है । वेब आधारित एप्लीकेशन का दूसरा प्रकार विशिष्ट रूप से परंपरागत एप्लीकेशन प्रोग्राम के रूप में डेस्कटॉप पर चलता है । इनमें से किसी एक का उपयोग करने के लिए , आपको एक एप्लीकेशन सर्विस प्रोवाइडर ( ऐ.एस.पी. ) की वेब साइट से जुड़कर कंप्यूटर सिस्टम की मैमोरी में एप्लीकेशन प्रोग्राम को कॉपी करना होता है , और फिर एप्लीकेशन को चलाना होता है । वेब आधारित सेवाओं के विपरीत ये आमतौर पर निःशुल्क उपलब्ध नहीं होते । तथा इनके एप्लीकेशन अधिक विशिष्ट होते हैं ।
एफ.टी.पी. फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल ( एफ्.टी.पी. ) तथा सुरक्षित एफ.टी.पी. ( एस.एफ.टी.पी. ) इंटरनेट पर फाइलों को स्थानांतरित करने वाली मानक सेवाएं है ।एफ.टी.पी. सॉफ्टवेयर का उपयोग करके आप विशेष रूप से संयोजित एफ.टी.पी. सर्वर से अपने कंप्यूटर में फाइलें कॉपी कर सकते हैं । इसे डाउनलोडिंग कहा जाता है । इंटरनेट पर अपने कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर तक फाइलों को कॉपी करने के लिए एफ . टी . पी . का उपयोग कर सकते हैं । इसे अपलोडिंग कहते हैं ।
प्लग - इन्स प्लग - इन्स वे प्रोग्राम हैं जो स्वयं ही आपके ब्राउज़र के एक भाग पर शुरू तथा संचालित होते हैं । कई वेब साइटों को उनकी विषय सामग्री का पूरा अनुभव लेने के लिए एक या अधिक प्लग - इन्स रखने की जरूरत होती है । सर्वाधिक उपयोग की जाने वाली कुछ प्लग - इन्स में शामिल हैं ।
- एडोब से एकांबैट रीडर :- पी.डी.एफ. नामक विशेष फॉरमैट में सेव किए गए सामान्य फॉर्मों तथा अन्य विविध दस्तावेजों को देखने तथा प्रिंट करने के लिए ।
- माइक्रोसॉफ्ट से विंडोज़ मीडिया प्लेयर :- ऑडियो फाइल वीडियो फाइल जैसी अनेक फाइलों को प्ले करने के लिए ।
- एपल से क्विक टाइम :- ऑडियो फाइल , वीडियो फाइल को प्ले करने के लिए ।
- रियल नेटवर्क्स के रियल प्लेयर :- ऑडियो फाइल , वीडियो फाइल को प्ले करने के लिए ।
- एडोब से शॉकवेव :- वेब आधारित गेम्स = को प्ले करने तथा संगीत कार्यक्रम और गतिशील एनीमेशन देखने के लिए । इन उपयोगिताओं में कुछ नए ब्राउज़र तथा ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल होते हैं । अन्य को आपके ब्राउजर पर उपयोग करने से पहले इन्स्टॉल करने की जरूरत होती है । प्लग - इन्स तथा इन्हें इन्स्टॉल करने के तरीकों के बारे में अधिक जानकारी के लिए चित्र में दी गई साइटों की सूची में से किसी पर विजिट करें ।
फिल्टर्स
आप प्रत्येक प्रोग्राम को अलग से खरीद सकते हैं : हालांकि , सूइट की कीमत विशेष रूप से काफी कम होती है । प्रसिद्ध इंटरनेट सुरक्षा सूइट्स में से दो हैं , क्विक हील तथा सिमैटिक की नॉर्टन इंटरनेट सुरक्षा