ऑटोनॉमिक मशीनें सुरक्षा प्रवाहों का पता लगाने तथा इनकी मरम्मत करने के योग्य होंगे । ये धीमे कंप्यूटर ऑपरेशनों का पता लगाने तथा सही एक्शन लेने के योग्य होंगे । ये नए उपकरणों का पता लगाने , इसे फॉरमेट करने तथा इसकी जांच करने के योग्य होंगे ये उद्देश्य प्रभावशाली हैं तथा ऑटोनॉमिक कंप्यूटर अभी विकास की प्रक्रिया में हैं । जैसे टेक्नोलॉजी लगातार विकसित होती है , अनेक कंप्यूटर सिस्टम्स को मनुष्य को मेनटेन करना काफी मुश्किल होगा । यह प्रोग्रेस ऑटोनॉमिक कंप्यूटर को पहले से कहीं अधिक कीमती बनाती है । फिर भी , यह ध्यान देना जरूरी है कि ऑटोनॉमिक कंप्यूटिंग आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस नहीं है क्योंकि ऑटोनॉमिक मशीनों में बौद्धिक मानवीय योग्यताएं या इंटेलीजेंस नहीं होती । इसके अलावा , इन मशीनों के पास इनके अपने सिस्टम्स का ज्ञान तथा ऐसे सिस्टम्स में गलतियों को सही करने के अनुभवों से सीखने की योग्यता होती है । एक सेल्फ - मेनटेनिंग सर्वर के लिए दी गई संभावना , माइक्रोकंप्यूटर के लिए डिजाइन किए गए । एक समान सिस्टम की संभावना सपना कम तथा वास्तविकता अधिक नजर आती है । क्या आपको लगता है माइक्रोकंप्यूटर किसी दिन अपनी खुद देखभाल करेंगे ?
खबर सेल्फ :- रिपेयरिंग सेल्फ अपडेटिंग तथा सेल्फ प्रोटेक्टिंग सर्वर के सपने को जल्द ही साकार करती हुई नजर आती है । आईबीएम ने बिल्कुल ऐसे सर्वर का विकास करने पर शोध प्रयासों पर ध्यान देने के लिए योजनाओं की घोषणा कर दी है । प्रोजेक्ट , जिसे ऑटोनॉमिक कंप्यूटिंग इन्शीएटिव ( एसीआई ) कहा जाता है , टाइम कन्ज्य भिग मेनटेनेंस तथा बिजनेस इंफास्ट्रक्चर की जटिलता से मुक्त करने की आशा रखता है । आईबीएम आशा करता है कि नया सिस्टम सेल्फ रेग्युलेटिंग वसुंअनी होगा । इन्हें विश्वास है कि एसीआई के पास बिजनेस को चलाने के तरीकों को बदलने की क्षमता है । इनविजिबल ऑटोनॉमिक कंप्यूटिंग एक ऐसा सिस्टम है जो मशीनों को मनुष्य के मामूली हस्तक्षेप से चलाने की अनुमति देता है । ऐसे कंप्यूटर सेल्फ - अवेयरनेस नहीं होंगे , लेकिन किसी हद तक सेल्फ - करेक्टिंग होंगे । मशीनों में ऑटोनॉमिक प्रोसेसिज मनुष्य के शरीर में ऑटोनॉमिक प्रोसेसिज के आधार पर बनाई गई है । उदाहरण के तौर पर आप सांस लेने के प्रति सचेत नहीं है जैसे आप इसे पढ़ते हैं । इसकी बजाय , आपका शरीर आपके स्थिर इनपुट के बिना आपके श्वास तंत्र को मॉनीटर नियंत्रित करता है । वैज्ञानिक आशा करते हैं कि ऑटोनॉमिक कंप्यूटिंग इसी प्रकार से व्यवहार करेगी तथा हस्तक्षेप के बिना सेल्फ - रेग्युलेटिंग सिस्टम्स को नियंत्रित करेगी ।