सुरक्षा सेंटर McAfee सुरक्षा सेंटर

सुरक्षा सेंटर McAfee सुरक्षा सेंटर आपके कंप्यूटर को मॉनीटर करने के लिए लगातार कई प्रोग्राम चलाता है । कुछ सुरक्षा सेंटरों के सबसे अधिक शक्तिशाली फीचर्स में शामिल हैं वायरसस्कैन , पसर्नल फायरवॉल तथा साइट एडवाइज़र आप उस तरीके को मोडिफाइ कर सकते हैं जैसे McAfee सुरक्षा सेंटर के साथ ये प्रोग्राम्स चलते हैं । वायरसस्कैन एक प्रोग्राम है जो इसको कंट्रोल करता है कि कंप्यूटर सिस्टम कैसे बार - बार कंप्यूटर वायरसों की खोज करते हैं । जब एक फाइल को चेक किया जाता है , इसकी तुलना जाने - माने वायरसों से की जाती है । जब एक वायरस का पता चलता है . इन्फैक्टिड फाइल अलग या डिलीट की जाती है । पसर्नल फायरवॉल एक ऐसा प्रोग्राम है जो कंप्यूटर सिस्टम के सभी इनबाउंड तथा आउटबाउंड ट्रैफिक को मॉनीटर करता है । यह अधिकृत यूजर्स तथा ऐप्लीकेशंस तक पहुंच को सीमित करता है । साइट एडवाइजर एक ऐसा प्रोग्राम है जो आपकी ऑनलाइन प्राइवेसी को बचाने में सहायता करता है । यह आपके वेब ब्राउजर में इन्स्टॉल होता है , तथा आपको संभावित हानिकारक वैब साइट्स , जो आप सर्फ करते हैं , के प्रति चेतावनी देता है । वैब लगातार बदलता है , तथा इस मेकिंग आईटी वर्क फॉर यू में प्रदर्शित कुछ विशेषताएं बदल सकती हैं । 2 स्टार्ट मेन्यु की सूची में ऑल प्रोग्राम्स से विंडोज अपडेट तक पहुंच 3 चेक फॉर अपडेट्स पर क्लिक करें । रेकमेंडिड अपडेट्स की सूची की समीक्षा करें तथा इन्स्टॉल करें ।

सुरक्षा सेंटर McAfee सुरक्षा सेंटर




आईटी में कैरियर कंप्यूटर सपोर्ट विशेषज्ञ ग्राहकों तथा अन्य यूजर्स को टेक्नीकल स्पॉट उपलब्ध कराते हैं । ( चित्र 5-17 देखें ) इन्हें टेक्नीकल स्पोर्ट विशेषज्ञ या हेल्प डेस्क टेक्नीशियंस भी कहा जा सकता है । कंप्यूटर स्पोर्ट ' विशेषज्ञ कंप्यूटर यूजर्स के सामने रोजाना आने वाली टेक्नीकल समस्याओं को नियंत्रित करता है । ये आम नेटवर्किंग समस्याओं को हल करते हैं तथा समस्याओं के निदान के लिए ट्रबलशूटिंग प्रोग्राम्स का प्रयोग कर सकते हैं । अधिकतर कंप्यूटर स्पॉट विशेषज्ञ को कंपनी के काम करने के लिए रखा जाता है तथा अन्य कर्मचारियों तथा डिवीजनों को टेक्नीकल सहायता प्रदान करते हैं । हालांकि , कंपनियों में आमतौर पर बाहरी सर्विस के तौर पर टेक्नीकल सहायता उपलब्ध कराने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है । कंपनियों के मालिक साधारण रूप से कंप्यूटर स्पोर्ट विशेषज्ञ के पदों को भरने के लिए ग्रेजुएट डिग्री वाले व्यक्तियों की खोज करते हैं । कंप्यूटर सिस्टम या सूचना सिस्टम्स में डिग्री रखने वालों को प्राथमिकता मिल सकती है । फिर भी , योग्य उम्मीदवार की मांग काफी बढ़ गई हैं , जिन्हें प्रेक्टिकल अनुभव तथा एक ट्रेनिंग प्रोग्राम से सर्टीफिकेशन हो , वे काफी मात्रा में इन पदों पर नियुक्त किये जाते हैं । कंपनियों के मालिक बेहतर विश्लेषणात्मक तथा कम्युनिकेशनल योग्यताओं वाले व्यक्तियों की तलाश करते हैं । जिन्हें लोगों से बातचीत करने की योग्यता तथा ग्राहक सेवा अनुभव है , उन्हें इस क्षेत्र में लाभ मिलता है ।

सुरक्षा सेंटर McAfee सुरक्षा सेंटर

भविष्य की ओर एक नज़र सेल्फ - हीलिंग कंप्यूटर कंप्यूटर क्रैश तथा परफॉरमेंस समस्याओं को समाप्त कर सकते हैं कितना अच्छा होगा यदि कंप्यूटर खुद ही समस्याओं को हल कर सकें ? कैसा लगेगा यदि आपको कभी भी सॉफ्टवेयर की इन्स्टॉलिंग या अपडेटिंग के बारे में चिंतित न होना पड़े ? क्या होगा यदि आपका कंप्यूटर बाहरी तत्वों तथा वायरसों के गलत अटैक का मुकाबला कर सकता हो ? अनेक लोगों के लिए , यह सच होना बहुत ही अच्छा होगा । इनकी तरह रखरखाव तथा सुरक्षा कार्यों में अधिक समय लगाने वाले फस्टटेटिंग हो सकते हैं । अब कल्पना करें कि आप एक बिजनेस चलाते हैं तथा इन कार्यों को तब तक नहीं किया जा सकता . जब तक कि आप कीमती समय तथा धन नहीं लगाते । सर्वर को आराम से चलता रहने के लिए सही ढंग से ट्रेंड सिस्टम्स एडमिनिस्ट्रेटर्स के बिना यह जल्दी ही दुखद स्वप्न बन जाता है । अभी अनेक विशेषज्ञ अनुमान लगाते हैं कि सुपरकम्प्यूटर्स तथा बिजनेस सिस्टम्स का निरीक्षण करने के लिए मनुष्यों के लिए अधिक जटिल बनना दूर नहीं है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post