सिस्टम बोर्ड

सिस्टम बोर्ड

सिस्टम बोर्ड को मदरबोर्ड भी कहा जाता है । सिस्टम बोर्ड पूरे कंप्यूटर सिस्टम के संपर्को को नियंत्रित करता है । सिस्टम यूनिट का हर अंग सिस्टम बोर्ड से जुड़ता है । यह डेटा पाथ एवं ट्रैफिक मॉनिटर की तरह कार्य करता है , जो विभिन्न अंगों को एक दूसरे से संपर्क बनाए रखने की अनुमति देता है । बाहरी उपकरण जैसे कीबोर्ड माउस और मॉनिटर सिस्टम बोर्ड के बिना सिस्टम यूनिट के साथ संपर्क स्थापित नहीं किया जा सकता । डेस्कटॉप कंप्यूटर सिस्टम बोर्ड पर एक निश्चित स्थान पर सिस्टम यूनिट के बिलकुल नीचे अथवा बगल में होता है । यह एक विशाल सर्किट बोर्ड होता है जो कि विभिन्न प्रकार के इलैक्ट्रॉनिक अंगों जैसे कि सॉकेट , स्लाट और बस लाइन से ढंका होता है 
  • सॉकेट , विशेष प्रकार के इलैक्ट्रॉनिक पुर्जे , जिन्हें चिप कहते हैं , उनका संयोजन बिंदू होता है । चिप छोटे - छोटे सर्किट बोर्ड और चोकौर सैडलाइक मैटीरियल जिसे सिलिकॉन कहा जाता है , से निर्मित होता है । इस प्रकार के सर्किट बोर्ड आपकी ऊँगली की नोक से भी छोटे हो सकते हैं । ( देखें चित्र 6-6 ) चिप को हम सिलिकॉन चिप , सेमिकन्डक्टर या संपूर्ण / इंटिग्रेटिड सर्किट भी कह सकते हैं । चिप कैरियर पैकेज पर जुड़े होते हैं । ये पैकेज या तो सीधे सॉकेट द्वारा सिस्टम बोर्ड से जुड़ जाते हैं , या कार्ड पे जुड़ कर फिर सिस्टम बोर्ड पर बने स्लॉट में जुड़े रहते हैं । सॉकेट का प्रयोग सिस्टम बोर्ड को विभिन्न चिपों से जोड़ने के लिए किया जाता है जिसमें माइक्रोप्रोसेसर और मैमोरी चिप सम्मिलित है ।


  • स्लॉट विशिष्ट कार्ड या सर्किट बोर्ड से जुड़ने के लिए संयोजन बिंदू का कार्य करते हैं । ये कार्ड कंप्यूटर सिस्टम को विस्तार क्षमता प्रदान करते हैं । उदाहरण के लिए मॉडेम कार्ड को जब हम स्लॉट द्वारा सिस्टम बोर्ड से जोड़ते हैं , तो वह हमें इंटरनेट से जोड़ता है ।
  • संयोजन लाइन जिन्हें हम बस लाइन भी कहते हैं , विभिन्न प्रकार के इलैक्ट्रॉनिक अंगों से संपर्क स्थापित करने में सहायता करती है , जो की या तो सिस्टम बोर्ड पर होते हैं अथवा उससे जुड़े होते हैं । नोटबुक , टेबलेट पीसी और हैंडहेल्ड सिस्टम बोर्ड डेस्कटॉप सिस्टम बोर्ड की तुलना में छोटे होते हैं । हालांकि वह डेस्कटॉप सिस्टम द्वारा किए जा रहे कार्य को करने में सक्षम होते हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post