माइक्रोप्रोसेर

माइक्रोप्रोसे

माइक्रोकंप्यूटर सिस्टम में सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ( CPU ) अथवा प्रोसेसर एक चिप पर जुड़े होते हैं , जिसे हम माइक्रोप्रोसेसर कहते है । माइक्रोप्रोसेसर कंप्यूटर का दिमाग होता है । इसके दो मूल अंग कंट्रोल यूनिट और अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट हैं ।
  • कंट्रोल यूनिट :- कंट्रोल यूनिट बाकी के कंप्यूटर सिस्टम को बताता है कि प्रोग्राम के निर्देशों को कैसे क्रियान्वित किया जाए । यह मैमोरी एवं अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट के लिए भी इलैक्ट्रानिक सिग्नल की गतिविधि को निर्देशित करता है जिनमें कि अस्थायी डेटा , निर्देश और प्रोसेस्ड इन्फॉरमेशन सम्मिलित होती है । यह सीपीयू और इनपुट और आउटपुट उपकरणों के बीच भी इन सिग्नल को निर्देशित करता है ।
  • अरिथमेटिक :- लॉजिक यूनिट : अस्थिमेटिक - लॉजिक यूनिट जिसे हम एएलयू कहते हैं निम्न दो प्रकार से संचालन करता है अरिथमेटिक और लॉजिकल अस्थिमेटिक ऑपरेशन जैसा की आप अपेक्षा करते हैं मूल गणितीय ऑपरेशन होते हैं , उदाहरणतः जमा घटा . गुणा एंव भाग लॉजिकल ऑपरेशन में तुलनात्मक संचालन होता है अर्थात् दो भिन्न प्रकार के डेटा की तुलना की जाती है ताकि यह जाना जा सके की कौन सा डेटा दूसरे डेटा के बराबर ( - ) कम ( < ) या अधिक ( > ) है ।

माइक्रोप्रोससर चिप

चिप की प्रक्रिया क्षमता को हम वर्ड आकार द्वारा प्रेषित करते हैं । कई कई बिट से मिलकर बनता है ( जैसे 16. 32 या 64 ) जो कि सीपीयू द्वारा एक बार में प्राप्त की जाती हैं । वर्ड में जितनी बिट्स होंगी . कंप्यूटर उतना ही अधिक डेटा एक बार में प्रोसेस कर सकेगा । जैसाकि पहले बताया गया है , 8 बिट्स का एक समूह एक बाइट बनाता है । एक 32 - बिट वर्ड कंप्यूटर एक समय में 4 बाइट्स को प्राप्त कर सकता है और 64 बिट कंप्यूटर 8 बाइट्स को प्राप्त कर सकता है , इसलिए कंप्यूटर को ऐसे डिजाइन किया गया है कि वह 64 बिट वर्ड को प्रोसेस कर सके । अन्य तथ्य भी कंप्यूटर की प्रक्रिया क्षमता पर प्रभाव डालते है , जिसमें इसके द्वारा डेटा और निर्देशों को प्रोसेस करने की तीव्रता शामिल है ।
माइक्रोप्रोसेसर की संचालन प्रोसेस गति मूलतः इसकी क्लॉक स्पीड से प्रदर्शित होती है , जो सीपीयू सेकेंड्स में डेटा अथवा निर्देशों को लाने अथवा प्रोसेस कर सकने की संख्या से संबंधित है । पुराने माइक्रोकंप्यूटर मूलतः डेटा और निर्देशों को प्रोसेस करने में सेकेंड के मिलियथ या माइक्रोसेकेंड का समय लगाते थे । नए माइक्रोकंप्यूटर अधिक तीव्र है और एक सेकेंड के बिलियन्य अथवा नैनोसेकेंड समय में डेटा प्रोसेस कर सकते हैं । इसके विपरीत सुपरकंप्यूटर गति संचालन को पीकोसेकेंड में नापता है , जो माइक्रोकंप्यूटर से 1000 गुणा अधिक तीव्र हैं ( देखे चित्र 6-9 ) । तार्किक रूप से माइक्रोप्रोसेसर क्लॉक स्पीड जितना तीव्र होता है । फिर भी कुछ प्रोसेसर विभिन्न निर्देशों को प्रत्येक चक्र अथवा घड़ी की सुई के साथ संभाल सकते हैं , इसका अर्थ यह है कि क्लॉक स्पीड की तुलना केवल उन प्रोसेसरों के बीचे ही की जा सकती जो समान प्रकार से कार्य करते हों ।
माइक्रोप्रोसेसर में हाल ही में हुए दो महत्वपूर्ण विकास है -64 बिट् प्रोसेसर और मल्टिकोर चिप कुछ समय पहले तक 64 बिट प्रोसेसर केवल मेनफ्रेम और सुपर कंप्यूटर में ही प्रयोग किए जाते थे । अब यह सब बदल रहा है , क्योंकि 64 बिट प्रोसेसर वर्तमान में अधिकांश डेस्कटॉप और लैपटाप कंप्यूटरों का मानदंड बन गया है ।
मल्टीकोर चिप एक में अन्य नवीन विकास है । जैसा कि पहले बताया गया है , पारंपरिक माइक्रोकंप्यूटर के सीपीयू मूलतः एक ही माइक्रोप्रोसेसर चिप पर बने होते हैं । एक नए प्रकार की चिप जो मल्टीकोर चिप है , दो अथवा अधिक अलग और स्वतंत्र सीपीयू उपलब्ध करा सकती है । इस चिप के द्वारा एक कंप्यूटर से दो अथवा अधिक ऑपरेशन एक ही समय में किए जा सकते हैं । उदाहरणतः ड्यूअल कोर प्रोसेंस द्वारा एक कोर कम्प्यूटिंग काम्प्लैक्स एक्सेल स्प्रेडशीट पर कार्य कर सकती जबकि अन्य पर मल्टीमीडिया का प्रदर्शन हो रहा हो । मुख्यतः माइक्रोकंप्यूटर की शक्ति बहुत बड़े काम्प्लैक्स प्रोग्राम के साथ कार्य करने में है जिसमें पहले महंगे और विशिष्ट हार्डवेयर की आवश्यकता होती थी । यह मल्टीकोर प्रोसेसर के लिए अधिक प्रभावशाली रूप से प्रयोग होने के लिए कंप्यूटर को यह समझना आवश्यक है कि कार्य का विभाजन कैसे किया जाए जो प्रत्येक कोर में विभाजित हो सके ऑपरेशन जो पैरलल प्रोसैसिंग कहलाता है । ओपरेटिंग सिस्टम जैसे विंडो विस्टा और मैक OS X पैरलल प्रोसैसिंग में सहायक होते है । सॉफ्टवेयर डेवलेपर इस तकनीक का प्रयोग ऐप्लीकेशन की विशाल रेंज के रूप में वैज्ञानिक प्रोग्रामों से लेकर भ्रमक / चकमा देने वाले कंप्यूटर गेमों को बनाने के लिए करते हैं ।
लोकप्रिय माइकक्रोप्रोससर्स के लिए चित्र 6-10 में तालिका देखें 
लोकप्रिय माइकोप्रोसेसर
प्रोसेसर                                 निर्माता                                          विवरण 
Core 2 Duo                         Intel                                 64 - bit,dual - core 
Core 2 Quad                       Intel                                 64 - bit,quad - core 
Xeon                                    Intel                                64 - bit , dual- and quad
Athlon 64X2                      AMD                                64 bit , dual - core
Nano                                    Via                                     64 - bit , low power 
Cell                      Sony / Toshiba / IBM                      64 - bit , eight - core



विशेष प्रोसेसर

माइक्रोप्रोसेसर के अतिरिक्त , कई प्रकार के विशिष्ट प्रोसेसिंग चिप्स भी विकसित हो चुके हैं ।
  1. कोप्रोसेसर ऐसे विशेष चिप है जिन्हें विशिष्ट कंप्यूटिंग कार्यों को संपन्न करने के लिए डिजाइन किया गया है । इनमें से सबसे अधिक ग्राफिक्स कोप्रोसेसर का प्रयोग किया जाता है जिसे जीपीयू ( ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट ) के नाम से भी जाना जाता है । इन प्रोसेसरों को 3 - डी इमेजों से संबंधित प्रोसेसिंग जरूरतों को संपन्न करने के लिए डिजाइन किया गया है ।
  2. स्मार्ट कार्ड एक सामान्य क्रेडिट कार्ड के आकार का प्लास्टिक कार्ड है , जिस पर एक विशेष चिप लगी होती है । कई कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में अपने विद्यार्थियों को पहचान के लिए स्मार्ट कार्ड प्रदान किए जाते हैं । 
  3. कई कारों में ईंधन कार्यक्षमता से लेकर सेटेलाइट मनोरंजन और ट्रैकिंग सिस्टम को नियंत्रित करने के लिए लगभग 70 अलग - अलग विशेष प्रोसेसर होते हैं ।
  4. आरएफआईडी टैग्स एक विशेष चिप है जो व्यापारिक जहाजों में लगे होते हैं जिससे उनके स्थान का पता चलता है । अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विमान संगठन ने अमेरिका में आने अथवा जाने वाले करोड़ों आंगतुकों पर निगरानी रखने के लिए पासपोर्ट में आरएफआईडी चिप लगाने का प्रस्ताव रखा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post