एक्सपैंशन स्लॉट्स एवं कार्डस

 एक्सपैंशन स्लॉट्स एवं कार्डस

ज्यादातर ज्यादातर माइक्रोकंप्यूटर उपयोगकर्ता / यूजर को सिस्टम बोर्ड पर लगे एक्सपैंशन स्लॉट के जरिए सिस्टम को विस्तार करने की सुविधा प्रदान करते हैं | यूजर इन स्लॉट में एक्सपैंशन कार्ड्स नामक वैकल्पिक डिवाइस इंसर्ट कर सकता है । इस कार्ड के पोर्ट से केबल के जरिए एक्सपैंशन कार्ड को सिस्टम यूनिट से बाहर के डिवाइस से जोड़ा जाता है ।। विभिन्न प्रकार के एक्सपैंशन कार्ड उपलब्ध हैं । सबसे अधिक उपयोग होने वाले कुछ एक्सपैंशन कार्ड हैं
  • ग्राफिक कार्ड :– ये कार्ड सिस्टम बोर्ड को कंप्यूटर के मॉनीटर के साथ जोड़ता है । ये आंतरिक इलैक्ट्रॉनिक सिग्नल को वीडियो सिग्नल में बदलता है जिससे वह मॉनीटर पर प्रदर्शित हो सकें ।

  • साउंड कार्ड :- ये कार्ड माइक्रोफोन द्वारा ऑडियो इनपुट प्राप्त करके उसे कंप्यूटर द्वारा प्रोसेस करने योग्य बनाते हैं । साथ ही यह कार्ड आंतरिक इलैक्ट्रॉनिक सिग्नल को ऑडियो सिग्नल में भी बदलते हैं , ताकि उन्हें स्पीकर्स पर सुना जा सके ।
  • मॉडम कार्ड :- इन कार्डों से सिस्टम यूनिट के भीतर से इलैक्ट्रॉनिक सिग्नलों को उन इलैक्ट्रॉनिक सिग्नलों में बदलते हैं , जो टेलीफोन लाइनों तथा अन्य प्रकार के कनेक्शनों में संचारित हो सकते है । यह कार्ड दो रिमोट कंप्यूटरों को आपस में संचार करने देने में सहायक होते हैं ।
  • नेटवर्क इंटरफेस कॉर्ड :- ( एनआईसी ) इन कार्डों को नेटवर्क एडप्टर कार्ड भी कहते हैं । इनका प्रयोग किसी कंप्यूटर को एक या उससे अधिक कंप्यूटरों के साथ जोड़ने के लिए किया जाता है । इससे संचार नेटवर्क बनता है जिसके द्वारा यूजर डेटा प्रोग्राम और हार्डवेयर को शेयर कर सकते हैं । नेटवर्क एडप्टर कार्ड विशेष रूप में सिस्टम यूनिट को एक केबल से जोड़ता है जो नेटवर्क से जुड़ता है ।
  • अब आप एक ही समय में टेलीविजन देख सकते हैं , वीडियो ले सकते हैं , और इनटरनेट पर सर्फिंग भी कर सकते हैं । टीवी ट्यूनर कार्ड में टीवी ट्यूनर और एक वीडियो कनवर्टर होता है जो परम्परागत टीवी सिग्नल को ऐसे सिग्नल में बदल सकता है जो आपके मॉनीटर पर प्रदर्शित हो सकते हैं । टीवी ट्यूनर कार्ड का प्रयोग करने के बारे में सीखने के लिए पृष्ठ 132 एवं 133 पर पढ़ें । प्लग और प्ले मूल रूप से विशिष्ट हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर मानकों का सेट होता है जिसे इंटेल , माइक्रोसॉफ्ट और अन्यों द्वारा विकसित किया गया था । हालांकि , हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का विकास होता गया , फिर भी प्लग और प्ले एक सामान्य शब्द बन गया , जो कि कंप्यूटर में किसी भी डिवाइस को प्लग करने तथा इसे तुरन्त चलाने या कार्य करने की क्षमता से जुड़ा है । फिर भी कुछ डिवाइसों को प्लग और प्ले नहीं किया जा सकता है और उनके लिए नए डिवाइस ड्राइवर इंस्टाल करने की जरूरत होती है । नोटबुक और हैंडहेल्ड कंप्यूटर की आकार संबंधी कमियों को दूर करने के लिए , छोटे क्रेडिट कार्ड के आकार के एक्सपेंशन कार्ड विकसित किए गए है । ये कार्ड यूएसबी , पीसीएमसीआईए ( पीसी कार्ड भी कहलाते हैं ) या हाल ही में एक्सप्रे सकार्ड स्लॉट में प्लग किए गये  है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post