बस लाइन्स

बस लाइन्स

स लाइन्स इसे बस के नाम से भी जाना जाता है जो सीपीयू के विभिन्न भागों को एक दूसरे से जोड़ता है । बस सिस्टम बोर्ड पर विभिन्न अन्य अंगो को भी सीपीयू से जोड़ता है । बस बिट्स का एक मार्ग है जो डेटा और निर्देशों को दर्शाता है । बस में जिस संख्या में बिट्स आवागमन कर सकते हैं उसे बस विड्थ के नाम से जानते हैं ।
बस एक मल्टीलेन हाइवे के समान है जिस पर कार आदि के स्थान पर बिट्स आवागमन करते है । ट्रैफिक लेन की संख्या बस विड्थ को निर्धारित करती है । अधिक लेन वाले हाइवे ( बस लाइन ) पर अधिक तेजी से ट्रैफिक ( डेटा और निर्देशों ) का आवागमन होता है ।
जैसे :- 64 - बिट की बस की गति 32 - बिट की बस से दुगनी होती है । बस लाइन के बारे में आपको क्या ध्यान देना चाहिए ? क्योंकि माइक्रोप्रोसेसर चिप के बदलने के साथ ही बस लाइन्स में भी बदलाव आए हैं , किसी कंप्यूटर की गति और क्षमता के संबंध में बस डिज़ाइन या बस आर्किटेक्चर महत्वपूर्ण अंग है । इसके अलावा अनेक उपकरण , जैसे एक्सपेंशन बोर्ड , बस के केवल एक ही प्रकार के साथ ही काम करते हैं ।

एक्सपैंशन बस

प्रत्येक कंप्यूटर में बस के दो मूल प्रकार होते हैं । पहला- सिस्टम बस , जो सिस्टम बोर्ड पर सीपीयू से मैमोरी को जोड़ता है । दूसरा एक्सपैंशन बस कहलाता है , जो सिस्टम बोर्ड पर सीपीयू से एक्सपेंशन स्लॉट्स जैसे अन्य अंगों को जोड़ता है । सामान्य रूप से कंप्यूटर में विभिन्न प्रकार की एक्सपेंशन बस का मिश्रण होता है । इसके मूल प्रकार है : पीसीआई , यूएसबी , फायरवायर , साटा और पीसीआई ।
  • पेरिफरल कंपोनेंट इंटरकनेक्ट ( पीसीआई ) मूलतः ग्राफिकल यूजर इंटरफेस की वीडियो मांग को पूरा करने के लिए इसे विकसित किया गया था । जब इसे पहले शुरू किया गया था . तो इसमें 32 - बिट बस बिड्थ थी और यह पुरानी बसों से 20 गुना थी , ज्यादा तीव्र थी । अब लगभग सभी पीसीआई बसें 64 बिट की हैं और पुराने कंप्यूटर में सामान्य तौर पे मिलती हैं ।
  • यूनिवर्सल सीरियल बस ( यूएसबी ) का प्रयोग आजकल आम हो गया है । यह एक्सपेंन्शन कार्ड या स्लॉट का प्रयोग किए बिना अनेक बाहरी डिवाइसों को सहयोग करने के लिए सिस्टम बोर्ड पर पीसीआई बस से जुड़ता है । बाहरी यूएसबी डिवाइस एक दूसरे या एक सामान्य प्वाइट या हब से और फिर यूएसबी बस से जुड़ती है । यूएसबी बस तब सिस्टम बोर्ड पर पीसीआई बस से कनेक्ट होती है । मौजूदा यूएसबी मानक , यूएसबी 2.0 का स्थान जल्दी ही यूएसबी 3.0 लेने वाला है ।
  • फायरवायर बस यूएसबी बसों की तरह होते है । यद्यपि रिपोर्ट में अंतर है . सामान्यतया , फायरवायर बसों को यूएसबी 2.0 बस से थोडा अधिक तेज समझा जाता है । दोनों का प्रयोग कैमकॉडर और वीडियो एडिटिंग डिवाइसों जैसे विशिष्टकृत के लिए किया जाता है ।
 टिप्स :-  कंप्यूटर के साथ किसी प्रकार की समस्याया है , या अपने सिस्टम को अपग्रेड करना है और पेशेवर की सहायता चाहते हैं ? यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं ।
  1. कोई जाना - माना कंप्यूटर स्टोर चुने स्थानीय और राष्ट्रीय चेन स्टोर पर भी विचार करें । बैटर बिजनेस ब्यूरो में उन्हें देखें ।
  2. अपने कंप्यूटर के साथ उस स्टोर में जाएं । अपने साथ इस संबंध में जानकारी रखने वाला मित्र को ले जाएं । अपनी समस्या बताएं और एक लिखित एस्टिमेट लें । कंपनी की वारंटी के बारे में पूछे ।
  3. अपने सिस्टम पर टैग लगाएं । यदि आप सिस्टम को वहां छोड़ने वाले है तो अपना नाम , पता और टेलीफोन नंबर वाला टैग लगाएं ।
  4. क्रेडिट कार्ड द्वारा भुगतान करें यदि कोई विवाद होता है तो अनेक क्रेडिट कार्ड कंपनियां आपकी तरफ से हस्तक्षेप करेंगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post