विशेष ऐप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

विशेष ऐप्लीकेशन सॉफ्टवेयर परिचय इनसे आश्चर्यजनक रोमांचक और सकारात्मक अवसरों की अपेक्षा होती है । नवीनतम तकनीकी विकास आपको अपनी कंप्यूटर क्षमता की सीमा को बढ़ाने के नए अवसर प्रदान करता है । जैसा हमने इस अध्याय में दिखाया है कि कई वर्षों से केवल बड़े कंप्यूटरों के उपल्बध सॉफ्टवेयर अब माइक्रोकंप्यूटर के लिए उपलब्ध हो गए हैं । विशिष्ट एप्लीकेशन की यह नई पीढ़ी घर पर उन्नत कार्यों को करना संभव बनाती है । उदाहरण के लिए , अब लोगों के लिए अपनी वेब साइट बनाना बिल्कुल संभव और सामान्य बात हो गई है । ऐसे सॉफ्टवेयर जो ग्राफिक तस्वीरों को अपने अनुरूप ढालने और बनाने में मदद करते हैं अब घरेलू उपयोगकर्ता की पहुंच में आ चुके हैं । बहुत से संगीतकार और कलाकार विशेष एप्लीकेशन का प्रयोग करके अपने घर से जटिल और सुंदर कार्य करते हैं । इस प्रकार के कुछ तकनीकी विकास ने शोधकर्ताओं और कंप्यूटर वैज्ञानिकों को आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस ( कृत्रिम बुद्धिमत्ता ) के क्षेत्र में अग्रसर होने का अवसर दिया जिसकी कल्पना पहले केवल विज्ञान की काल्पनिक कहानियों में की जाती थी । रोबोट्स अब घरों में सुरक्षा और सहायता प्रदान करते हैं । वर्चुअल रियलिटी न केवल दवाइयों और विज्ञान के क्षेत्र में अवसर प्रदान कर रहे हैं , बल्कि वे वीडियो गेम्स में भी समान रूप से भूमिका निभा रहे हैं । सक्षम अंतिम उपयोगकर्ता को विशिष्ट एप्लीकेशन की जानकारी होनी चाहिए । उन्हें इस बात की जानकारी भी होनी चाहिए कि किसका उपयोग किसके लिए और कैसे किया जाता है । इन उन्नत एप्लीकेशन में ग्राफिक्स . ऑडियो और वीडियो एडीटिंग सॉफ्टवेयर , मल्टीमीडिया , वेब ऑथरिंग , और आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस , जैसे वर्चुअल रियलिटी ज्ञान आधारित सिस्टमस और रोबोटिक्स शामिल हैं ।

 विशेष ऐप्लीकेशन

पिछले अध्याय में हमने बेसिक एप्लीकेशन के बारे में चर्चा की जिनका उपयोग आमतौर से लगभग सभी व्यवसायों में किया जाता है । यह अध्याय उन विशेष एप्लीकेशन पर ध्यान केंद्रित करता है जिनका उपयोग आमतौर पर विशेष व्यवसायों में किया जाता है । ( आकृति देखें । ) हम विशेष रूप से निम्नलिखित की जांच करेंगे 
  1. व्यावसायिक स्वरूप वाले प्रकाशित डॉक्यूमेंट बनाने के लिए तस्वीरों को बनाने और उनको एडिट करने और ग्राफिक्स को खोजने और इंजर्ट करने के लिए ग्राफिक्स प्रोग्राम्स 
  2. संगीत और वीडियो बनाने , एडिट करने और प्ले करने के लिए ऑडियो और वीडियो सॉफ्टवेयर ।
  3. गतिशील इंटरऐक्टिव प्रेजेन्टेशन बनाने के लिए मल्टीमीडिया प्रोग्राम्स ।
  4. वेबसाइट बनाने , एडिट करने और डिज़ाइन करने के लिए वेब ऑथरिंग प्रोग्राम्स ।
  5. आर्टिफिशियल इन्टेलीजेंस , जैसे वर्चुअल रियलिटी , ज्ञान आधारित सिस्टम , और रोबोटिक्स ।

ग्राफिक्स

हमने विश्लेषणात्मक और प्रेज़टेशन ग्राफिक्स पर चर्चा की , जिनका विस्तृत उपयोग डेटा के विश्लेषण और व्यावसायिक दिखने वाले प्रेजेंटेशन बनाने के लिए किया जाता है । यहां हम ग्राफिक्स आर्ट के व्यवसाय में उपयोग किए जाने वाले विशेष ग्राफिक्स प्रोग्राम्स पर ध्यान दे रहे हैं ।
डेस्कटॉप पब्लिशिंग
 डेस्कटॉप पब्लिशिंग प्रोग्राम्स , या पेज लेआउट प्रोग्राम्स की मदद से आप टेक्स्ट और ग्राफिक्स को मिलाकर व्यावसायिक स्वरूप वाले पब्लिकेशन्स बना सकते हैं । जहां वर्ड प्रोसेसर टेक्स्ट पर आधारित होता है और उसमें टेक्स्ट और ग्राफिक्स को जोड़ने की क्षमता होती है , वहीं डेस्कटॉप पब्लिशिंग के प्रोग्राम पेज डिजाइन और लेआउट पर केंद्रितहोते हैं और इनमें बेहतर लचीलीपन प्राप्त होता है । व्यावसायिक ग्राफिक कलाकार ब्रोश , न्यूजलेटर , अख़बार और पाठ्य पुस्तकें जैसे डॉक्यूमेंट बनाने के लिए डेस्कटॉप पब्लिशिंग प्रोग्राम्स का उपयोग करते हैं । लोकप्रिय डेस्कटॉप पब्लिशिंग प्रोग्राम्स में एडोब पेजमेकर , माइक्रोसॉफ्ट पब्लिशर और क्वार्क एक्सप्रेस ( Adobe PageMaker , Microsoft Publisher , और QuarikXPress ) शामिल होते हैं । जहां इन प्रोग्राम से हमें टेक्स्ट और ग्राफिक्स बनाने की क्षमता मिलती है , ग्राफिक्स आर्टिस्ट विशेष रूप से अन्य स्रोतों से इन तत्वों को इम्पोर्ट करते हैं , जैसे वर्ड प्रोसेसर्स , डिजिटल कैमरा , स्कैनर्स , इमेज एडिटर्स , इलस्ट्रेशन प्रोग्राम्स और इमेज गॅलरीज़ आदि से ।

इमेज एडिटर 

ग्राफिक फाइल्स का एक सबसे सामान्य प्रकार बिटमैप है । बिटमैप इमेजेज जिनको रास्टर इमेज के रूप में भी जाना जाता है . में इमेज को दर्शाने के लिए हजारों डॉट्स या पिक्सेल का उपयोग होता है । प्रत्येक डॉट में विशेष लोकेशन , रंग और शेड होता है । बिटमैप इमेज की एक सीमा यह है कि उन्हें बढ़ाने पर इमेज किनारों पर पिक्सेलेट या फट जाती है । उदाहरण के लिए , जब चित्र  में वर्ण A को एक्सपेंड करते हैं , तो वर्ण का बॉर्डर एक्सपेंड व्यू में दिखाए गए ढंग से फटा हुआ प्रतीत होता है ।

इमेज एडिटर्स जिन्हें फोटो एडिटर्स के रूप में भी जाना जाता है . डिजिटल फोटोग्राफ्स को संपादित या संशोधन करने की विशिष्टता रखते हैं । लोकप्रिय प्रोफेशनल इमेज एडिटर में माइक्रोसॉफ्ट पेन्ट , एडोब फोटोशॉप और कोरल पेन्ट शॉप प्रो ( Microsoft Paint , Adobe Photoshop और Corel Paint Shop Pro . ) शामिल हैं । 

इलस्ट्रेशन प्रोग्राम  

प्रोग्राम वेक्टर ग्राफिक फाइल का दूसरा सामान्य प्रकार है जहां बिटमैप इमेज में तस्वीरों को दर्शाने के लिए पिक्सेल का उपयोग करते हैं , वहीं वेक्टर इलस्ट्रेशन के कहलाने वाली वेक्टर तस्वीरों में ज्यामितीय आकार या तत्वों का प्रयोग होता है । ( चित्र देखें ) इन तत्वों को लाइनों और वक्रीय रेखाओं को जोड़कर बनाया जाता है । चूँकि इन तत्वों को गणितीय समीकरण द्वारा निर्धारित किया जा सकता है , अतः शीघ्रता और आसानी से उनका आकार , रंग , रंगत बदला जा सकात है और इनमें परिवर्तन लाया जा सकता है । एक तस्वीर कई तत्वों का संयोजन होती है । इलस्ट्रेशन प्रोग्राम्स को ड्राइंग प्रोग्राम्स के रूप में जाना जाता है , जिनका प्रयोग वेक्टर तस्वीरों को बनाने और एडिट करने के लिए किया जाता है । लोकप्रिय व्यावसायिक इलस्ट्रेशन प्रोग्राम में एडोब इलस्ट्रेटर , एडोब फ्रीहँड और कोरल ड्रॉ शामिल हैं ।

इमेज गैलरी

इमेज गैलरी इलेक्ट्रॉनिक तस्वीरों का संग्रह होती हैं । इन तस्वीरों का उपयोग पाठ्य पुस्तकों में चित्रण करने से लेकर प्रेजेंटेशन में तस्वीरों को शामिल करने तक अनेक रूपों में किया जाता है । इन गैलरी में दो मूल प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक तस्वीरे होती हैं 

  • स्टॉक फोटोग्राफ्स :- प्रोफेशनल मॉडल की तस्वीरों से प्राकृतिक दृश्यों जैसे विविध विषयों पर पर तस्वीरें ।
  • क्लिप आर्ट :– विविध विषयों पर उपलब्ध ग्राफिक इलस्ट्रेशन अधिकतर एप्लीकेशन में एक निश्चित सीमा तक निःशुल्क क्लिप आर्ट उपलब्ध होती हैं । उदाहरण के लिए माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में , आप , इंजर्ट- पिक्चर्स क्लिप आर्ट का कमांड देकर विभिन्न प्रकारों की क्लिप आर्ट ऐक्सेस कर सकते हैं । वेब पर भी अनेक इमेज गैलरीज उपलब्ध हैं । ( चित्र देखें । ) इनमें से कुछ साइट्स पर निःशुल्क तस्वीरें उपलब्ध होती हैं , जबकि अन्य कुछ शुल्क लेती हैं ।

संस्था                                                               साइट 
क्लासरूम क्लिपआर्ट                             www.classroomclipart.com
क्लिापआर्ट डॉटकॉम                               www.clipart.com
ग्राफिक्स फैक्टरी                                   www.graphicsfactory.com
एम . एस . आफिस क्लिप आर्ट                office.microsoft.com/clipart
आईस्टॉक फोटो                                     istockphoto.com
 फ़्लिकर क्रिएटिव कॉमन्स साइट             www.flickr.com/creativecommons/

ग्राफिक्स सुइट्स

 कुछ कंपनियां अपने अलग - अलग मौजूद ग्राफिक्स प्रोग्राम्स को समूह में संयोजित या एकत्रित करके प्रस्तुत करती हैं जिन्हें ग्राफिक्स सुइट्स कहते हैं । ग्राफिक्स सुइट्स का लाभ यह है कि आप प्रोग्राम को अलग - अलग खरीदने की अपेक्षा कम कीमत पर अनेक प्रकार के ग्राफिक्स प्रोग्राम खरीद सकते हैं । दो लोकप्रिय सुइट्स एडोब का क्रिएटिव सूइट और कोरल ड्रॉ ग्राफिक्स सूइट हैं । कोरल ड्रॉ ग्राफिक्स सूइट में ग्राफिक्स के पांच अलग - अलग प्रोग्राम्स एवं क्लिप -आर्ट , मीडिया क्लिप्स और फॉन्ट का बड़ा संग्रह शामिल हैं । ( चित्र देखें । )

ऑडियो और वीडियो

हले , घरेलू ऑडियो और वीडियो की व्यावसायिक - गुणवत्ता वाली एडिटिंग करने का काम प्रोफेशनल फोटो लैब या स्टूडियो में ही होता था । उदाहरण के लिए , यदि आप अपनी सभी बर्थडे पार्टी की फुटेज को एकत्र करना चाहते हों , तो आपको सभी टेप लैब को भेजना पड़ता था और कंपाइल की हुई टेप का इंतज़ार करना पड़ता था । अब , ऑडियो और वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के प्रयोग से . आप खुद अपनी कंपाइलेशन मूवीज़ बना सकते हैं ।

  1. वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से आप अपने डिजिटल वीडियो को पुन : व्यवस्थित करके उनमें इफेक्ट्स आदि डालने का कार्य कर सकते हैं । आमतौर पर उपयोग किए जाने वाले दो वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर प्रोग्राम एपिल्स आईमूवी और विंडोज़ मूवी मेकर हैं ।इन प्रोग्राम की मदद से आप डिजिटल वीडियो फुटेज को एकत्र करके उनको एडिट करके नए होम वीडियो और मूवीज़ बना सकते हैं ।
  2. ऑडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से आप ऑडियो क्लिप्स बनाकर उनको एडिट कर सकते हैं । अधिकतम ऑडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में ये विशेषताएं होती हैं जिससे आप अपने ऑडियो ट्रैक्स में ऑडियो इम्फेक्ट जोड़ सकते हैं । उदाहरण के लिए , आप पुरानी रिकॉर्डिंग से भद्दी आवाज़ों , स्क्रैचेज़ को हटाने के लिए इन सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर सकते हैं । इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग आप अपना MP3 बनाने के लिए भी कर सकते हैं । सामान्यतः प्रयोग किए जाने वाले कुछ एडिटिंग सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स एपिल का गैराजबैंड और सोनी का एसिड हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post