सॉफ्टवेयर सूइट्स

 एक सॉफ्टवेयर सूइट एक साथ समग्र रूप से उपलब्ध तथा एक समूह की तरह उपलब्ध अलग ऐप्लीकेशन प्रोग्रामों का एक संग्रह होता है जब ऐप्लीकेशन को चाहे सूइट में खरीदा गया हो या अलग से , उनकी क्रियाएं बिलकुल समान हों , तब इसे खासतौर पर सभी ऐप्लीकेशनों को अलग - अलग खरीदने की अपेक्षा ऐप्लीकेशन के सूइट को खरीदना सस्ता होता है ।

सॉफ्टवेयर सूइट :- की चार मूल श्रेणियां हैं प्रोडक्टिविटी सूइट प्रोडक्टिविटी सूइट को ऑफिस सॉफ्टवेयर सूइट या साधारण ऑफिस सूइट प्रोफेशनल ग्रेड ऐप्लीकेशन प्रोग्राम कहते हैं , जिनका उपयोग विशेष रूप से बिजनेस के लिए किया जाता है । आमतौर पर प्रोडक्टिविटी सूइट में वर्ड प्रोसेसर , स्प्रेडशीट , डेटाबेस मैनेजर , तथा एक प्रेजेन्टेशन ऐप्लीकेशन शामिल होते हैं । इनमें सबसे अधिक प्रसिद्ध माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस है । ( चित्र देखें ) अन्य प्रसिद्ध प्रोडक्टिविटी सूइट्स हैं , एपल आईवर्क , सनस्टार ऑफिस , कोरल वर्डपरफेक्ट ऑफिस सूइट तथा लोटस स्मार्टसूइट ।

वैकल्पिक ऑफिस सूइट :- जब आप एक पारंपरिक ऑफिस सूइट खरीदते हैं तो आपको ऐप्लीकेशन का उपयोग करने के लिए लाइसेंस दिया जाता है तथा आपके कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर की एक कॉपी स्टोर की जाती है । हाल ही में डाउनलोड करने योग्य सॉफ्टवेयरों के रूप में या ऑनलाइन ऐप्लीकेशंस के रूप में अनेक वैकल्पिक ऑफिस सूइट निःशुल्क उपलब्ध हैं ।

डाउनलोडेबल ऑफिस सूइट्स :- बिल्कुल पारंपरिक ऑफिस सूइट्स की तरह आपके डेस्कटॉप कंप्यूटर पर स्टोर होते हैं । ऑनलाइन ऑफिस सूइट्स ऑनलाइन स्टोर होते हैं तथा उस प्रत्येक स्थान पर उपलब्ध होते हैं , जहां आप इंटरनेट ऐक्सेस कर सकें । ऑनलाइन ऐप्लीकेशस का उपयोग करके बनाए गए डॉक्यूमेंट्स को अन्य डॉक्यूमेंट्स के साथ शेयर तथा सहयोग करने के लिए ऑनलाइन भी स्टोर किए जा सकते हैं । फिर भी , ऑनलाइन ऐप्लीकेशंस का हानिकारक पक्ष यह है कि हर बार आवश्यकता पड़ने पर ऐप्लीकेशन को प्राप्त करने के लिए आपको सर्वर पर निर्भर रहना पड़ता है । इसलिए ऑनलाइन ऐप्लीकेशंस का उपयोग करते समय , यह ध्यान रखना आवश्यक होता है कि आपके कंप्यूटर पर आपके डॉक्यूमेंट्स की बैकअप कॉपी हो तथा उनके उपयोग के लिए एक डेस्कटॉप ऑफिस ऐप्लीकेशन उपलब्ध हो । इन ऐप्लीकेशंस का उपयोग करते हुए बनाए गए डॉक्यूमेंट्स माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस से मिलते - जुलते होते हैं । लोकप्रिय डाउनलोडेबल ऑफिस सूइट्स में शामिल हैं स्टारऑफिस , आईबीएम लोटस सिम्फनी , तथा ओपनऑफिस लोकप्रिय ऑफिस सूइट्स हैं , गूगल डॉक्स , जोहो , तथा थिंकस्मार्ट चित्र देखें 

स्पेशलाइज्ड सूइट :- स्पेशलाइज्ड सूइट्स किसी विशेष ऐप्लीकेशंस पर केन्द्रित होते हैं । इनमें शामिल हैं ग्राफिक्स सूइट्स , फाइनेंशियल प्लानिंग सूइट्स , तथा कई अन्य ( ग्राफिक्स सूइट्स की चर्चा अध्याय में की जाएगी । )

यूटिलिटी सूइट :- इन सूइट्स में कम्प्यूटिंग को अधिक आसान तथा सुरक्षित बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए प्रोग्राम्स की विविधता होती है । दो प्रसिद्ध प्रोग्राम्स हैं , नॉर्टन सिस्टम वक्स तथा नॉर्टन इंटरनेट सिक्योरिटी सूइट ( यूटिलिटी सूइट्स की चर्चा अध्याय में विस्तार से की जाएगी । ) कई बार ऐप्लीकेशंस के बीच डेटा को शेयर करना सुविधाजनक होता है । उदाहरण के तौर पर , एक रिपोर्ट लिखते समय यह लाभकारी हो सकता है कि स्प्रेडशीट से एक चार्ट या डेटाबेस से एक डेटा शामिल कर लिया जाए । एक ऐप्लीकेशन द्वारा बनाये गए डेटा को कॉपी तथा पेस्ट , ऑब्जेक्ट लिकिंग , तथा ऑब्जेक्ट एम्बेडिंग का उपयोग करके विभिन्न तरीकों से अन्य ऐप्लीकेशन के साथ शेयर किया जा सकता है ।

आईटी में कैरियर :- कंप्यूटर ट्रेनर नवीनतम सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर पर नए यूज़र्स को निर्देश देते हैं । चित्र देखें सर्वाधिक लोकप्रिय बिजनेस का अनुभव होने पर उनको कंप्यूटर ट्रेनिंग के कई स्तरों पर नियुक्तियों के अवसर मिलते हैं । मालिकों को संचार में कुशल तथा शिक्षण के क्षेत्र में अनुभवी लागों की तलाश रहती है । हालांकि अनिवार्य नहीं कि इसके लिए शिक्षण की डिग्री की आवश्यकता हो , लेकिन इसे सहायक माना जा सकता है । सबसे नए सॉफ्टवेयर तथा / अथवा हार्डवेयर का अनुभव ज़रूरी है . परंतु यह विभिन्न स्तरों पर निर्भर करता है । कंपनी मालिक अक्सर आईटी के अनुभव वाले , विस्तृत जानकारी वाले व्यक्तियों को ढूंढते हैं । विशेष तौर पर इनकी ज़िम्मेदारियों में शामिल हैं पाठ्यक्रम तैयार करना , कोर्स को ग्रेड देना तथा इस क्षेत्र में शिक्षण को जारी रखना प्रगति के अवसरों में शामिल हैं अन्य ट्रेनरों के प्रबन्धन तथा परामर्श के कार्य ।

Post a Comment

Previous Post Next Post