वेब ऑथरिंग ,वेब साइट डिज़ाइन

इंटरनेट पर एक बिलियन से भी अधिक वेब साइटें है , और दिन प्रतिदिन उनमें वृद्धि हो रही है । नए ग्राहकों तक पहुंचने और अपने उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कॉर्पोरेशन वेब का प्रयोग करते हैं । अपनी व्यक्तिगत साइट बनाने को ब्लॉग्स कहते हैं । साइट बनाने को वेब ऑथरिंग कहा जाता है । यह साइट डिज़ाइन से आरंभ होकर डॉक्यूमेंट फाइल बनाने तक है जो वेब साइट की विषय वस्तु को प्रदर्शित करता है ।

वेब साइट डिज़ाइन

एक वेब साइट संचार का इंटरएक्टिव मल्टीमीडिया रूप है । वेब साइट डिज़ाइन करना वेब साइट की संपूर्ण विषय सामग्री का निर्धारण करता है । कटेंट को तब जानकारी के संबंधित छोटे टुकड़ों की श्रृंखला में तोड़ा जाता है । संपूर्ण साइट डिज़ाइन को एक साथ एक ग्राफिकल मैप में दर्शाया जाता है ।
ध्यान दें कि चित्र में ग्राफिकल मैप बहुत कुछ चित्र में चित्रित स्टोरी बोर्ड के समान है । हालांकि , ऐसी स्थिति में प्रत्येक ब्लॉक वेब पेज को दर्शाता है । ब्लॉक्स को जोड़ने वाली लाइनें जानकारी वाले संबंधित पेजों के लिंक दर्शाती हैं जो वेब साइट बनाती हैं । पहला पेज या होम पेज . विशेष तौर से एक परिचय के रूप में होता है और विषय सामग्री की तालिका प्रदान करता है । निम्नलिखित पेज सूचना के विशेष खंडों को प्रस्तुत करते हैं ।
मल्टीमीडिया घटक एक - एक पेज पर इंटनेट और इंटरएक्टिविटी को बढ़ाने के लिए जोड़े जाते हैं । मल्टीमीडिया घटक जो बहुत सी वेब साइटों पर पाया जाता है वह मूविंग ग्राफिक्स होते हैं जिनको ऐनीमेशन कहा जाता है । ये एनीमेशन मूर्विंग टेक्स्ट या जटिल इंटरएक्टिव विशेषताओं के समान हो सकती हैं । ऐसे बहुत से विशेष प्रोग्राम्स उपलब्ध होते हैं जो एनीमेशन के बनाने में मदद करते हैं । सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके तैयार किए जाने वाला एक प्रकार का इंटरएक्टिव एनीमेशन जिसे एडोब फ़्लैश कहा जाता है । फ्लैश मूवीज़ को पेज के एक भाग के रूप में इंज़र्ट किया जा सकता है या यह संपूर्ण स्क्रीन में प्रदर्शित हो सकता है । मॉफिंग फ़्लैश के माध्यम से उपलब्ध एक इफेक्ट होता है । मॉफिंग एक विशेष इफेक्ट है जिसमें एक आकार किसी दूसरे में परिवर्तित होता हुआ प्रतीत होता है ।

वेब ऑथरिंग प्रोग्राम

जैसा हम पहले ही post 2 में बता चुके हैं कि वेब पेज विशेष तौर से एच.टी.एम.एल. डॉक्यूमेंट होते हैं । एच . टी . एम . एल . और सरल टेक्स्ट एडिटर के ज्ञान से , हम वेब पेजेज बना सकते हैं । यहां तक कि एच.टी.एम.एल. के ज्ञान के बिना भी आप वर्ड प्रोसेसिंग का प्रयोग करके वेब पेज बना सकते हैं जैसे माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
ज्यादा विशिष्ट और शक्तिशाली प्रोग्राम जिन्हें वेब ऑथरिंग प्रोग्राम कहते हैं , का प्रयोग विशेष रूप से उन्नत किस्मों की व्यावसायिक वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है । जिन्हें वेब पेज एडीटर और एच.टी.एम.एल. एडिटर्स के रूप में भी जाना जाता है , ये प्रोग्राम्स वेब साइट डिज़ाइन और एच . टी . एम . एल . कोडिंग के लिए सहायता प्रदान करते हैं । कुछ वेब ऑथरिंग प्रोग्राम्स बिल जैसे- WYSI - WYG ( what you see is what you get ) एडिटर्स , यह दर्शाते हैं कि आप सीधे एच.टी.एम.एल. कोड शामिल किए बिना एक वेब पेज एडिटर्स एच.टी.एम.एल. कोड द्वारा वर्णित का प्रीव्यू करते हैं । विशेष रूप से प्रयोग किए जाने वाले ऑथरिंग प्रोग्राम में एडोब ड्रीमवीवर , नेटऑब्जेक्ट फ्यूजन , और माइक्रोसॉफ्ट एक्सप्रेशन शामिल हैं ।
टिप्स
क्या आप अपनी वेबसाइट बनाने के बारे में सोच रहे हैं ? शायद आपकी वेबसाइट पहले से ही हो और क्या आप इसे कुछ और सजाना चाहेंगे ? यहाँ पर आपकी मदद के लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं ।
  1. सामान्य विजाइन और थीम का प्रयोग करें । रंग , फॉन्ट , बैकग्राउंड डिजाइन के " प्रयोग में निरंतरता , और नेविगेशन सुविधाएं एकीकृत भावना प्रदान करती है और इसे प्रयोग करने में आसान बनाती है ।
  2. इंटनेट पर जोड़ने के लिए ग्राफिक्स और एनीमेशन्स का प्रयोग करें । ग्राफिक्त और एनीमे यूजर की रुचि बढ़ाते हैं और यूजर का ध्यान केंद्रित करते हैं । हालांकि , उनके डाउनलोड होने में समय लगता है और इससे यूजर को निराशा होती है । चयनशील बने और ग्राफिक्स का आकार सीमित करें । एक पेज से ग्राफिक्स का पुनः उपयोग दूसरे में भी करें ।
  3. अपनी वेब साइट के नेवीगेट करने को आसान बनाएं । नेवीगेट करने का एक सरल तरीका बनाएं जो यूजर को तेजी के साथ जानकारी प्राप्त कर सके । आपकी विषय सामग्री में से कोई भी पेज होम पेज के तीन क्लिक से अधिक दूर नहीं होना चाहिए ।
  4. अपनी साइट डिजाइन स्टैंडर्ड डिस्प्ले के अनुरूप करें । अपनी साइट के प्रभाव को अधिकतम यूजर तक पहुचाएं , मॉनीटर पर स्टैंडर्ड 1024x768 रिज़ॉल्यूशन पर देखने के लिए डिजाइन करें ।
  • वाईसिविग एडिटिंग ड्रीमवीयर ऐसे उपकरण प्रदान करता है . जिससे आप टेक्स्ट तस्वीरो , और लिंक जैसे सामान्य सामग्रियों के साथ अपने पेज को तैयार कर सकें ।
  • एन.टी.एम.एनकोटिंग प्रत्येक पेज के उपयोग करते हुए ए पूरी साइट के लिए एच . टी . एम . एल . को तैयार करता है ।
  • वेब पेज एक ब्राउजर का उपयोग करके पूरा एम.एल. डॉक्यूमेंट किये गये को प्रदर्शित किया जा सकता है । यह फ्लोरा फोटोग्राफ साइट का पहला पेज है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post