How To Remove Background Of Photo
आजकल Photo editing करना और उसमें बदलाव करना बहुत आसान हो गया है, आजकल सभी Mobile app और Software आ गए हैं, जिनकी मदद से यह बहुत आसान हो गया है, आज हमें बहुत अच्छी editing देखने को मिलती है, जिसकी मदद से आप Photo में background बदल सकते हैं। आप इसे बदल सकते हैं और Photo को बेहतर बना सकते हैं।
कई बार हम कुछ अलग करना चाहते हैं, जैसे Photo का background बदलना, उसमें नया background जोड़ना या पूरा background हटाना तो उसमें बहुत मेहनत करनी पड़ती है या फिर आपको किसी से बात करके background को हटाना या जोड़ना होता है।
वैसे तो Photo का background computer Software Photoshop पर Change किया जाता है, लेकिन हर कोई ऐसा नहीं कर पाता या हर किसी को समझ में नहीं आता है और Photo का background हटाने के लिए computer में Photoshop install करें, इसमें काफी समय लगता है।
तो आज आप लोगों को कुछ वेबसाइट और Mobile Applications के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने Photo का background हटाकर नई Photo का लुक दे सकते हैं तो यह Article शुरू से अंत तक जरूर रहेगा। , ताकि तुम अच्छे हो। बहुत सारे photo edit कर पाएंगे
Photo का background कैसे हटाएं।
आइए जानते हैं कि आप online Photo का background कैसे बदल सकते हैं, बस नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें और आप किसी भी Photo का background हटा सकते हैं।
Step-1 आपको Google पर Search करना है Remove bg सबसे पहले आपको Remove Website पर जाना है फिर upload image option पर Click करना है जैसा कि नीचे Photo में दिखाया गया है।