ब्लॉग्स तथा विकीज | Blogs and wikiz

सोशल नेटवर्किंग साइट्स के अलावा कई अन्य प्रकार की साइट्स हैं जो सामान्य लोगों को वेब संचार करने में सहायता करती है ।
  • कई व्यक्ति अपने मित्रों तथा परिजनों के संपर्क में रहने के लिए वेब लॉग्स या ब्लॉग्स नामक व्यक्तिगत वेब बनाते हैं । साइट्स ब्लॉग की सभी पोस्टिंग समयबद्ध होती हैं तथा इसमें सबसे पहले नवीनतम सामग्री नज़र आती है । आमतौर पर इन साइट्स के पाठकों को टिप्पणियां करने की अनुमति होती है । कुछ ब्लॉग निजी सूचना के साथ ऑनलाइन डायरियों की तरह होते हैं , अन्य किसी विशेष रुचि या विषय के बारे में सूचना पर महत्व देते हैं , जैसे बुनाई , इलेक्ट्रॉनिक उपकरण , या अच्छी पुस्तकें । हालांकि अधिकतर व्यक्तिगत ब्लॉगर्स ही होते हैं , परंतु कुछ अनेक सहयोगियों के द्वारा क्रियान्वयित किए जाने वाले ग्रुप ब्लॉग्स भी होते हैं । कुछ व्यापारिक संस्थानों तथा समाचार पत्रों ने भी तुरंत प्रकाशन के लिए ब्लॉगिंग की शुरूआत की है । अनेक साइटें ब्लॉग बनाने के लिए उपकरण उपलब्ध कराती हैं । व्यापक रूप में सर्वाधिक उपयोग किए जाने वाले दो ब्लॉग हैं , ब्लॉगर तथा वर्डप्रेस । 
  • विकी विजिटर्स विशेष रूप से विकसित वेबसाइट होती है , जिनमें दर्शकों को अपूर्ण या गलत सूचनाओं सही करने की अनुमति प्राप्त होती है । " विकी " शब्द का उपयोग हवाइन शब्द से लिया गया है , जिसका अर्थ है तेज माध्यम से , जो विकी प्रोग्राम के ज़रिए संपादन तथा पब्लिशिंग को दर्शाता है । विकीज़ सहयोगी लेखन पर कार्य करते हैं , जिनमें वास्तव में कोई एक विशेषज्ञ लेखक नहीं होता , बल्कि कुछ लोगों का समूह लेखन करता है , जो ज्ञानोपार्जन करते हैं । शायद इसका सबसे अधिक प्रसिद्ध उदाहरण है , विकीपीडिया जो ऐसा ऑनलाइन एन्साइकलोपीडिया है जिसे कोई भी ऐसे व्यक्ति लिखते तथा संपादित करते हैं , जो अपना योगदान देना चाहते हैं । इसमें 20 भाषाओं में लाखों अभिव्यक्तियां होती हैं । ब्लॉग्स तथा विकीज को बनाना वेब ओथरिंग के उदाहरण हैं । हम Next Post में वेब ओथरिंग प्रोग्राम के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे ।

साइट                                                            वर्णन 
Classmates.com  :- पुनः मिलना , प्रमुख रूप से कॉलेज और हाईस्कूल के छात्रों के लिए
Facebook.com Flicker.com  :-  एक समान रुचि , तस्वीरों के आदान - प्रदान 
Friendster.com   :- मित्र के मित्र , सामान्य
MySpace.com  :- मित्र के मित्र , सामान्य
Twitt .com  :-   मित्र के मित्र , सामान्य
Linkdin.com  :- एक समान रुचि , व्यापारिक
Meetup.com :-   एक रुचि के समूह सोशल नेटवर्किंग साइट्स

Post a Comment

Previous Post Next Post