भविष्य की ओर एक नज़र | bhavishy ke lie ek najar

 कंप्यूटर में दक्षता के साथ सूचना प्रौद्योगिकी के उपकरणों का उपयोग करना और समझना आप इस POST का उद्देश्य सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग एवं समझ में आपकी मदद करना है । हम आपको कंप्यूटर सक्षम होने में मदद करना चाहते हैं । आपको ज्ञान की नींव प्रदान करना चाहते हैं , ताकि समझ सकें कि आज टेक्नोलॉजी का उपयोग कैसे होता है और अनुमान लगा सकें कि भविष्य में इसका उपयोग कैसे होगा । यह आपको सूचना टेक्नोलॉजी के छह प्रमुख विकासों से लाभ उठाने के सक्षम बनायेगा । इंटरनेट और वेब इंटरनेट और वेब को 21 वीं सदी की सबसे महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी माना जाता है । वेब को ब्राउज़ करने के लिए इंटरनेट का कुशलता पूर्वक उपयोग , दूसरों के साथ संचार और जानकारियों का पता लगाने की समझ कंप्यूटर सक्षमता के लिए अपरिहार्य है । इंटरनेट , वेब और इलेक्ट्रॉनिक व्यापार के इन विषयों का उल्लेख अध्याय 2 में किया गया है । शक्तिशाली सॉफ्टवेयर से कार्य कर सकते हैं और अनेक उपलब्ध सॉफ्टवेयर बहुत तरीकों से सहायता प्रदान करते हैं । आप प्रोफेशनल डॉक्यूमेंट तैयार कर सकते हैं , बड़े आँकड़ों का विश्लेषण कर सकते हैं , मल्टीमीडिया वेब पेज तैयार कर सकते हैं और इसके अतिरिक्त भी बहुत कुछ कर सकते हैं । आजकल के कंपनी मालिक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का कुशलतापूर्वक प्रयोग कर सकने वाले कर्मचारियों को ही पसंद करते हैं । अध्याय 3 एवं 4 में बेसिक एवं स्पेशलाइज्ड ऐप्लीकेशन दिए गए हैं । शक्तिशाली हार्डवेयर माइक्रोकंप्यूटर अब पहले से अधिक शक्तिशाली हो गए हैं । नए संचार के तकनीक जैसे वायरलेस नेटवर्क से दूसरे कंप्यूटर नेटवर्क और इंटरनेट से जुड़ने में नाटकीय परिवर्तन आया है । लेकिन खास यंत्रों में तीव्रता से बदलाव के बावजूद उनके मूल लक्षण नहीं बदले हैं । इसलिए सक्षम यूज़र्स को इन लक्षणों पर ध्यान देना चाहिए । अध्याय 6 से 9 तक में हार्डवेयर के संबंध में सारी जानकारी की व्याख्या की गई है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post