इंटरनेट और वेब | internet and web

इंटरनेट और वेब इंटरनेट का आरंभ सन् 1969 में हुआ था , जब अमेरिका ने एक परियोजना के लिए राशि प्रदान की , जिससे एडवांसड रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी नेटवर्क ( Advanced Research Project Agency Netrwork- ARPNET ) नामक एक राष्ट्रीय कंप्यूटर को विकसित किया गया । इंटरनेट एक विशाल नेटवर्क है जो विश्व के छोटे - छोटे अनेक नेटवर्कों को एक साथ जोड़ता है । 1991 में स्विटजरलैंड में सेंटर फॉर यूरोपियन न्यूक्लियर रिसर्च ( Center for European Nuclear Research CERN ) में पहली बार वेब को पेश किया गया था । वेब से पहले , इंटरनेट में केवल टेक्स्ट का उपयोग होता था किसी प्रकार के ग्राफिक्स , एनीमेशन , आवाज़ या वीडियो का नहीं । वेब ने इसमें इन सभी विशेषताओं को भी शामिल किया । इसने इंटरनेट पर उपलब्ध संसाधनों के लिए एक मल्टीमीडिया इंटरफेस प्रदान किया । इन प्रारंभिक शोधों की शुरूआत होने के फलस्वरूप इंटरनेट तथा वेब इक्कीसवीं सदी के सबसे अधिक शक्तिशाली टूल्स बन चुके हैं । इंटरनेट तथा वेब दोनों समान नहीं हैं । वास्तव में इंटरनेट नेटवर्क होता है । यह विभिन्न कंप्यूटरों के बीच सूचनाओं के आदान - प्रदान के लिए तारों , केबल्स , सैटेलाइट तथा नियमों को जोड़कर बनाया गया नेटवर्क है । इस नेटवर्क से जुड़े रहने को अक्सर ऑनलाइन रहना कहते हैं । इंटरनेट विश्व के प्रत्येक भाग में लाखों कंप्यूटरों तथा संसाधनों को जोड़ता है । वेब इंटरनेट पर उपलब्ध संसाधनों के लिए एक मल्टीमीडिया इंटरफेस है । प्रतिदिन विश्व के लगभग प्रत्येक देश से अरबों यूज़र्स इंटरनेट तथा वेब का प्रयोग करते हैं । वे क्या करते हैं ? सबसे अधिक किए जाने वाले प्रयोग निम्नलिखित हैं -

संचार :- बड़े स्तर पर इंटरनेट और वेब के सर्वाधिक प्रचलित उपयोग निम्नलिखित हैं- इसके द्वारा आप पूरे विश्व में लगभग कहीं भी अपने परिवार तथा मित्रों के साथ ईमेल का आदान - प्रदान कर सकते हैं । आप अपने पसंदीदा विषयों की अनगिनत , विविध चर्चाओं तथा वाद - विवादों में शामिल हो सकते हैं तथा उन्हें सुन भी सकते हैं ।

खरीददारी :- इंटरनेट के तेजी से विकसित हो रही एप्लीकेशन्स में से एक है । आप यहा विडो शॉपिंग , नए फैशन की तथा सस्ती वस्तुओं की खोज करके वस्तुओं को खरीद भी सकते हैं । सूचना से संबंधित सर्चिंग कभी भी आसान नहीं होती है । लेकिन आप अपने घर के कंप्यूटर से सीधे विश्व के विशालतम पुस्तकालयों में से कहीं भी कभी भी पहुंच सकते हैं । आप स्थानीय , राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ताज़ा समाचार सुन सकते हैं । मनोरंजन के विकल्प तो मानो कभी समाप्त नहीं होते हैं । आप यहां संगीत , मूवीज़ , पत्रिकाओं , तथा कंप्यूटर गेम्स को ढूंढ सकते हैं । आप किसी संगीत - संध्या का सीधा प्रसारण देख सकते हैं , मूवी की समालोचना पढ़ सकते हैं , बुक क्लब , तथा इटरऐक्टिव लाइव गेम्स में हिस्सा ले सकते हैं ।


शिक्षा या ई :- लर्निंग दूसरी सर्वाधिक इस्तेमाल होने वाली वेब एप्लीकेशन है । आप लगभग किसी भी विषय में पढ़ाई कर सकते हैं । कुछ ऐसे भी कोर्स हैं जो सिर्फ मनोरंजन के लिए होते हैं तथा कुछ कोर्स हाई स्कूल , कॉलेज , तथा ग्रेजुएट स्कूल के लिए होते हैं । कुछ कोर्स निःशुल्क होते हैं तथा अन्य में काफ़ी लागत भी आती है । इंटरनेट तथा वेब को प्रयोग करना का पहला चरण है कनेक्ट होना , या इंटरनेट ऐक्सेस करना ।

Post a Comment

Previous Post Next Post