How to get Google Adsense Approval | गूगल एडसेंस अप्रूवल कैसे मिलेगा

 क्या आप भी Google Adsense Account का Approval लेना चाहते हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, मैंने आप लोगों को पिछली Post में बताया था कि Google ऐसा Account क्या है और यह CPS पर कैसे काम करता है (Cost-Par-Click) काम करता है नए Blogger का सपना होता है कि जल्द से जल्द AdSense Account  का Approval मिल जाए और बहुत से लोगों को यह नहीं मिल पाता है, जिसके कारण Google AdSense  के Advertisement उनके Blog पर नहीं चल पाते हैं, जिसके कारण वे Earning नहीं कर पाते हैं।

तो अगर आप भी Google Apps Account का Approval लेना चाहते हैं तो आपको इन के नियमों का पालन करना होगा और जिन लोगों का Google Adsense Account Approved नहीं है, वे लोग उस नियम का पालन नहीं करते हैं जिसके कारण उनका Google Adsense Approval नहीं मिल पाता है। अगर आप करते हैं तो ऐसी गलती न करें Approval लेने के लिए आपको सभी नियमों का पालन करना होगा तभी आप अपनी Website के लिए Approval प्राप्त कर पाएंगे और यह सब करना बहुत आसान नहीं है, यह बहुत मुश्किल है और आपको थोड़ा समय देना होगा और अपनी Website पर समान रूप से काम करना होगा। आपको करना होगा तभी आपको Approval मिलेगा।

नया Blogger AdSense Approval कैसे प्राप्त करें।

नए Blogger को Adsense Approval पाने के लिए कम से कम 30 Article लिखकर post करने होंगे और आपकी Website 1 month पुरानी होनी चाहिए तभी आप अपनी Website पर Approval  प्राप्त कर पाएंगे इसलिए जब मैंने पहली बार Google Adsense Approval के लिए आवेदन किया तो मेरी Website भी reject हो गया और मुझे समझ नहीं आया कि मैंने क्या गलत किया फिर मैंने इसे कई बार Approval के लिए भेजा और बार-बार reject हो रहा था, इसलिए मैंने थोड़ा इंतजार किया और मैं Article post करता रहा और कुछ ही दिनों में मुझे Approval मिल गया, तो आप लोग थोड़ा समय देना है और आपको वही काम करना है। 

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि अगर आप online पैसा कमाना चाहते हैं तो आप लोगों को नियमों और विनियमों का पालन करना होगा तभी आप online earning कर पाएंगे क्योंकि online earning  करना इतना आसान नहीं है, आपको किसी भी नियम पर ध्यान देना होगा और कानून। मत तोड़ो, उसी तरह आपको Google Adsense Approval के नियमों का पालन करना होगा और आपको उनके नियमों को समझना होगा, यदि आप भी Google Adsense Approval लेना चाहते हैं, तो आपको इन सभी नियमों का पालन करना होगा, आपके पास होगा गोपनीयता नीति बनाने के लिए, हमारे बारे में, अस्वीकरण, संपर्क, नियम और शर्तें पृष्ठ

Blogger थीम कैसे प्राप्त करें।

Blogger थीम Website में सबसे पहले आती है, यानि आप जिस Template का उपयोग करते हैं, अगर आपकी Website में कोई बाधा आपकी Website पर आती है, तो उसका पहला प्रभाव आपकी Template पर जाता है, अगर आपकी टीम अद्वितीय होगी और अच्छी होगी और उसका लुक है बिल्कुल बेहतरीन। अगर बात अलग है तो आपको कुछ ही दिनों में Approval मिल जाएगा, लेकिन बहुत से लोग अगर आप Template apply नहीं करते हैं, जिसके कारण उनका Approval नहीं मिल पाता है तो आप लोग responsive Blogger Template  का इस्तेमाल करते हैं, जिससे आपको Approval जल्दी मिल जाएगा। , तो आपको तीन बार apply करना होगा ताकि आपको जल्दी से Google Adsense Approval मिल सके।

अपनी Website में कोई अन्य URL न डालें।

दोस्तों अगर आपकी Website में कोई और लिंक डालते हैं तो आपको Approval  मिलने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है तो किसी भी तरह से आपको अपनी Website  में URL download नहीं करना चाहिए, जिससे आपको Approval मिलने में दिक्कत हो सकती है जैसे- Amazon, Flipkart हैं। बहुत सारे गैजेट जो आप अपनी Website में लगाते हैं, तो आपको Google Adsense Approval प्राप्त करने में थोड़ी समस्या देखने को मिल सकती है।

Google AdSense  Approval के लिए आपके पास about, contact, disclaimer Site से नेबर social रिंग होनी चाहिए और आपके पास ढेर सारे Post  होने चाहिए, बस इतना ही आपके पास होना चाहिए और आपकी Website एक month पुरानी होनी चाहिए।

उम्मीद है आप लोगों को यह Post बहुत पसंद आई होगी अगर आपको यह Post  अच्छी लगी हो तो इसे लाइक शेयर करें अगर आप लोगों के पास कोई सवाल का जवाब है तो आप मेरे Instagram पर या मेरे वीडियो के नीचे कमेंट कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post