डिजिटल वीडियो एडिटिंग | Digital Video Editing

 डिजिटल वीडियो एडिटिंग

क्या आप अपनी मूवी बनाना चाहते हैं ? क्या आप कुछ होम मूवीज को एडिट करके , उनकी डी.बी.डी. परिजनों और मित्रों के बीच बांटना चाहेंगे ? सही उपकरण और सॉफ्टवेयर से इसे करना बहुत ही सरल है ।

वीडियो कैप्चर करना :- आप किसी उपकरण जैसे डिजिटल कैमकॉर्डर से अपने कंप्यूटर पर वीडियो कैप्चर कर सकते हैं । कैप्चर करने के बाद , वीडियो को डिजिटल वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर से एडिट किया जा सकता है । विंडोज़ विस्ता का प्रयोग करके डिजिटल कैमकॉर्डर से वीडियो कैप्चर करने के लिए इन चरणों का अनुसरण करें ।
  1. डिजिटल कैमकॉर्डर को अपने कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करें और उसे चालू करें ।
  2. इम्पोर्ट वीडियो का चयन करें ।
  3. महत्वपूर्ण वीडियो को सहेजने के लिए कोई नाम प्रविष्ट करें और किसी लोकेशन का चयन करें ।
  4. इम्पोर्ट करने के लिए वीडियो के भाग का चयन करें । आप संपूर्ण वीडियो या केवल किसी विशेष भाग को इम्पोर्ट कर सकते हैं ।
  5. वीडियो को प्रिव्यू करके देखें कि क्या यह आपके कैमरे द्वारा आपकी निर्दिष्ट फाइल में कैप्चर हुआ है ।
मूवी को एडिट करना
 विडोज़ मूवी मेकर में आपके द्वारा कैप्चर वीडियो को क्लिप या सीन में विभाजित करता है जो आपकी मूबी को बनाते हैं । इन क्लिप्स को व्यवस्थित करके और विशेष इफेक्ट्स को जोड़कर मूवी बनाने के लिए इन चरणों का अनुसरण करें ।
  1. कंटेंट पेन से मूवी क्लिप्स ड्रैग करें और उन्हें स्टोरीबोर्ड में व्यवस्थित करें ।
  2. साउंड ट्रांजिशन्स टाइटल स्क्रीन्स , और अपनी मूवी के लिए इफेक्ट्स जोड़ने के लिए टास्क पेन विकल्प का प्रयोग करें ।
  3. अपनी मूवी का प्रीव्यू देखने के लिए प्रीव्यू मॉनिटर का उपयोग करें ।

डी . वी . डी . बनाना 
एक बार मूवी एडिट कर लेने पर आप अपने मित्रों और परिवार में बांटने के लिए डी . वीडी बना सकते हैं । इसके लिए आपको एक डी.वी.डी. राइटर और खाली , राइटेबल डी . वी . डी . की ज़रूरत होगी । मेन्यू डिज़ाइन करने , मूवी जोड़ने और अपनी डी.वी. डी . बनाने के लिए इन चरणों का अनुसरण करें ।
  1. विंडोज डी.वी.डी. मेकर लॉन्च करें , और फोटो और वीडियोज़ बटन पर क्लिक करें ।
  2. पिछले चरण में विंडोज़ मूवी मेकर में बनाई । गई अपनी वीडियो फाइल का चयन करें ।
  3. अगला बटन क्लिक करें ।
  4. किसी मेन्यू स्टाइल का चयन करें जो आपकी डी.वी.डी. को चलाने के समय प्रदर्शित होगा ।
  5. अपनी डी.वी.डी. में राइटेबल डी.वी.डी. प्रविष्ट करें और अपनी डी.वी.डी. बनाने के लिए बर्न बटन क्लिक करें ।
वेब निरंतर बदल रहा है , और आपके लिए आई . टी . को आसान बनाना में दी गई कुछ विशेषताओं में परिवर्तन आ सकता है ।



मल्टीमीडिया
ल्टीमीडिया में सभी प्रकार की मीडिया को एक प्रेजेन्टेशन में सम्मिलित किया जाता है । जैसे किसी मल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन में वीडियो , संगीत , आवाज़ , ग्राफिक्स और टेक्स्ट शामिल हो सकते हैं । आपने शायद वीडियो गेम्स , वेब प्रेजेंटेशन , या यहां तक कि किसी वर्ड प्रोसेसिंग डॉक्यूमेंट में उपयोग की जाने वाली मल्टीमीडिया देखा होगा । अध्याय 3 में बताए गए अनेक बेसिक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर प्रोग्राम में ऐसी विशेषताएं होती हैं , जिनसे उनको मल्टीमीडिया में शामिल करना आसान हो जाता है । हालांकि इन एप्ल में मल्टीमीडिया की विशेषताएं डॉक्यूमेंट सामान्यतः होती हैं , लेकिन बनाते हैं , जो यूजर के साथ केवल सीमित पारस्परिक क्रिया ही प्रदान करते हैं ।

प्रभावशाली मल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन में यूजर की भागीदारी या पारस्परिक गतिविधियां शामिल होती हैं । इंटरएक्टिविटी की मदद से यूजर को सूचना को देखकर चुनने , सूचना की गति और प्रवाह को नियंत्रित करने , दी गई सामग्री पर प्रतिक्रिया करने और फीडबैंक की सुविधा मिलती हैं । इन्टरएक्टिव मल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन पर कार्य करने के दौरान , यूज़र प्रेजेंटेशन को अपनी आवश्यकता के अनुसार ढाल सकते हैं । उदाहरण के लिए चित्र में मल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन के पहले पेज में शीर्षक " अस्थमा के बारे में प्रस्तुत है । यूज़र उपयोग की जाने वाली भाषा का चयन करने में सक्षम होते हैं और यह तय करते हैं आवाज़ शामिल करें या नहीं । कभी केवल कंप्यूटर गेम्स के लिए ही विशेष रूप से उपयोग किए जाने वाले इंटरएक्टिव मल्टीमीडिया का प्रयोग अब व्यवसाय शिक्षा और घरों में व्यापक रूप से किया जा रहा है । व्यावसायिक प्रयोगों में उच्च गुणवत्ता वाली इंटरएक्टिव प्रेजेंटेशंस , उत्पाद प्रदर्शन और वेब पेज डिज़ाइन शामिल हैं । शिक्षा में इंटरएक्टिव मल्टीमीडिया का उपयोग कक्षा में प्रेजेंटेशन और प्रदर्शन , दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन परीक्षा के लिए किया जा रहा है । घर पर मल्टीमीडिया का प्रयोग आमतौर पर मनोरंजन के लिए किया जाता है ।

लिंक और बटन

इंटरएक्टिव मल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन को विशेष तौर से संबंधित पेजों की श्रृंखला के रूप में एकत्रित किया जाता है । प्रत्येक पेज पर सूचना प्रस्तुत होती है और लिंक्स या संबंधित सूचना से कनेक्शन प्राप्त होते हैं । ये लिंक्स वीडियो , आवाज , ग्राफिक्स और टेक्स्ट फाइल्स और अन्य पेज और रिसोर्स भी हो सकते हैं । किसी पेज पर बटन नामक विशेष क्षेत्रों पर क्लिक करने से आप उपयुक्त लिंक दे सकते हैं . सूचना को खोजने और देखने के लिए किसी प्रेजेंटेशन पर नेवीगेट कर सकते हैं । एक पेज पर अनेक विशिष्ट बटन होते हैं । आप उनमें से एक या अनेक चुन सकते हैं , या किसी को भी नहीं चुनें यह आपके नियंत्रण में हैं । आप प्रेजेंटेशन के प्रवाह और सामग्री को निर्देशित करते हैं ।
मल्टीमीडिया प्रेजें टेशन विकसित करना
इंटरएक्टिव मल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन बनाने के लिए इन चरणों का अनुसरण करें- योजना और विश्लेषण करना , डिजाइन बनाना और सहायता करना किसी परियोजना की जटिलता और आकार पर ध्यान दिए बिना इसी विकास प्रक्रिया का अनुसरण करें ।
  • योजना और विश्लेषण :- परियोजना का संपूर्ण उद्देश्य संसाधनों की आवश्यकता तथा परियोजना पर काम करने वाले संभावित व्यक्तियों या लोगों की टीम का निर्धारण करना ।
  • डिज़ाइन :- परियोजना को विकसित करने के लिए स्टोरी बोर्ड का बनाना आवश्यक है । स्टोरी बोर्ड एक ऐसा डिज़ाइन टूल है जिसका प्रयोग संपूर्ण लॉजिक , फ्लो और मल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन की संरचना को रिकॉर्ड करने के लिए किया जाता है । चित्र में एक स्टोरी बोर्ड का आशिक रूप प्रस्तुत है । हाइलाइट किए गए पाथ उन विभिन्न मार्गों को दर्शाते हैं जिनका उपयोग कोई यूजर कर सकता है । प्रत्येक आयत प्रेजेंटेशन एक पेज को दर्शाता है । प्रत्येक पेज का इससे संबंधित एक विस्तृत स्टोरी बोर्ड होता है जो विषय सामग्री , शैली और डिजाइन के साथ - साथ वीडियो , ऑडियो , ग्राफिक्स , टेक्स्ट या उस विशेष पेज के लिए किसी अन्य मीडिया के लिए लिंक्स को निर्दिष्ट करता है ।
  • बनाना :- इंटरएक्टिव मल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन बनाने के लिए मल्टीमीडिया ऑथरिंग प्रोग्राम का प्रयोग करें । उदाहरण के लिए , चित्र में दमा के बारे में से पेजों का चयन देखें । पेजों का यह क्रम चित्र में विशेष रूप से दर्शाये गए स्टोरी बोर्ड के घटकों के अनुरूप है और प्रेजेंटेशन के माध्यम से केवल एक संभावित पाथ को दर्शाता है ।
  • सहायता :- ज़रूरत के अनुसार प्रभावशीलता , त्रुटियों की पहचान और संशोधन का मूल्यांकन करें ।

मल्टीमीडिया ऑथरिंग प्रोग्राम

मल्टीमीडिया ऑथरिंग प्रोग्राम के विशेष प्रोग्राम होते हैं जिनका प्रयोग मल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन बनाने के लिए किया जाता है । वे वीडियो ऑडियो , ग्राफिक्स और टेक्स्ट घटकों को किसी एक इंटरएक्टिव फ्रेमवर्क में एक साथ मिलाते हैं । बड़े स्तर पर प्रयोग किए जाने वाले ऑथरिंग प्रोग्राम में एडोब डायरेक्टर और टूलबुक शामिल हैं ।

  1. परिचय :- यह 30 पेजों से ज्यादा लंबे प्रेजेन्टेशन का प्रथम पेज है , जिसे तीन भागों में विभाजित किया गया है । भाग 1 | से आरंभ करने के लिए आप फेफड़े कैसे काम करते है पर क्लिक करेंगे ।
  2. स्वास प्रणाली :- श्वास प्रणाली का पेज स्क्रीन पर नजर आएगा और उसकी मार्ग विकल्प का चयन करने के सामग्री पर चर्चा होगी । वायु लिए आप यहा क्लिक करेंगे ।
  3. वायुमार्ग :- वायु मार्ग का पेज के साथ शुरू होता है और एनीमेशन शुरू होता है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post