सिस्टम यूनिट
सिस्टम यूनिट को सिस्टम कैसिस के तौर पर भी जाना जाता है , यह एक ऐसा कंटेनर है जिसमें अधिकांश इलैक्ट्रॉनिक तत्व होते हैं जो कंप्यूटर सिस्टम को बनाते हैं । सभी कंप्यूटर सिस्टम में सिस्टम यूनिट होती हैं । यहां माइक्रोकंप्यूटर के लिए चार मूल प्रकार हैं :
- डेस्कटॉप सिस्टम यूनिट में विशिष्ट रूप से सिस्टम के इलैक्ट्रॉनिक अंग एवं चयनित सेकंडरी स्टोरेज डिवाइस रहते हैं । इनपुट एवं आउटपुट डिवाइस , जैसे माउस कीबोर्ड और मॉनिटर सिस्टम यूनिट के बाहर रहते हैं । इस प्रकार की सिस्टम यूनिट को क्षैतिज या सीधे रखने के लिए तैयार किया जाता है ।
- नोटबुक सिस्टम यूनिट पोर्टेबल और काफी छोटी होती हैं । इस सिस्टम यूनिट में इलैक्ट्रॉनिक अंग , चयनित सेकंडरी स्टोरेज डिवाइस और इनपुट डिवाइस ( कीबोर्ड और प्वांइटिंग डिवाइस ) रहते हैं , सिस्टम यूनिट के बाहरी भाग में स्थित मॉनिटर कब्जों द्वारा जुड़ा होता है । नोटबुक सिस्टम को प्रायः लैपटाप के नाम से पुकारा जाता है ।
- टेबलेट पीसी सिस्टम यूनिट नोटबुक सिस्टम यूनिट के समान होती है । टेबलेट पीसी उच्च श्रेणी के पोर्टेबल डिवाइस होते हैं जो इनपुट कमांड और डेटा के लिए पेन अथवा लेखनी का प्रयोग करते हैं । इनके दो मूल प्रकार हैं । पहला वह नोटबुक कंप्यूटर है जो लेखनी इनपुट को स्वीकार करता है और इसमें मॉनिटर अपने कीबोर्ड से इस तरह जुड़ा होता है कि वह उस पर फोल्ड हो जाता है । दूसरे प्रकार में अलग किया जा सकने वाला कीबोर्ड है । इसे जुडे हुए कीबोर्ड के साथ पारंपरिक नोटबुक कंप्यूटर की तरह प्रयोग किया जा सकता है । कीबोर्ड अलग करने के साथ यह यूनिट अधिक पोर्टेबल हो जाती है और सभी इनपुट आमतौर पे लेखनी द्वारा होते हैं ।
- हैंडहैल्ड कंप्यूटर सिस्टम यूनिट सबसे छोटे होते हैं और इस तरह तैयार किए जाते हैं कि एक हाथ की हथेली में समा सकते हैं । इन सिस्टम में इलैक्ट्रॉनिक अंग , सेकंडरी स्टोरेज और इनपुट तथा आउटपुट डिवाइस सहित समस्त कंप्यूटर सिस्टम सम्मिलित हैं । पर्सनल डिजिटल असिस्टेंस ( PDAs ) और स्मार्टफोन सबसे अधिक उपयोग होने वाले हैंडहैल्ड कंप्यूटर है । जबकि इनके वास्तविक आकार भिन्न हो सकते हैं , फिर भी प्रत्येक प्रकार की सिस्टम यूनिट में समान प्रकार के मौलिक सिस्टम अंग होते हैं , जिसमें सिस्टम बोर्ड , माइक्रोप्रोसेसर और मैमोरी शामिल है । इन अंगों पर विचार करने से पहले , अधिक मौलिक मुद्दों को संबोधित किया जाना अनिवार्य है । मानव होने के नाते हम इन सभी इलैक्ट्रॉनिक सर्किटों से कैसे संवाद करें और इन्हें कैसे नियंत्रित करें ।
Tags:
Computer Tips & Tricks