नमस्कार दोस्तों, कैसे हो आप उमीद करता हु सभी अच्छे हो तो दोस्तों आज के इस Article में हम सीखने वाले है । कि आप अपना खुद का Blog या Website कैसे बनाऐ 2021 में Blog से पैसे कैसे कमाऐ।
2021 में Blog से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए।
आप अपना खुद का Blog कैसे बनाऐ । Website कैसे Create करे। क्या आप सही तरीके से पैसे कमाने वाला Blog शुरु करना चाहते है तो आपके लीये Blog शुरु करना एक अच्छा मोका हो सकता है Blog शुरु कैसे करे इस के लिऐ सही जानकरी कि तलाश कर रहे होंगे लेकीन आप Blog कैसे बनाऐ के बारे मे सही जानकरी नहीं मीली होगी
यदि आप भी आपना Personal Blog बनाना चाहते है तो मे इस Article मे आपको बताउंगा कि Blog से पैसे कैसे कमाऐ और पैसे कमाने वाला Blog कैसे शुरु करे [अपना खुद का Blog कैसे बनाऐ Website कैसे Create करे]
आज के इस जमाने में लोग Digital होते जा रहे है सारा काम Online Internet से हो जाता है Internet ने लोगो को Digital बना दिया है ऐसे में लोग books [पुस्तकें] News[समाचार] School Home Work[स्कूल गृह कार्य] Business [व्यापार] blog पढ़ना पसन्द करते है आज Internet पर लाखों की संख्या में Blog या Website मोझुद है
क्या आप जानते हैं की इन Blog के जरीये पैसे भी कमाऐ जा सकते हैं जी हा इन Blog या Website के जरिये अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है अगर आप भी अपना खुद का Blog बनाना चाहते हैं ओर
इसके लीये blog Start कैसे करे या blog कैसे बनाऐ के बारे मे खोज (search) रहे हो तो मे आपको पुरी जानकारी दुंगा इस Article मे आप को पुरी जानकारी मिलेगी तो जानते है
Blog क्या है।
Blog इक ऐसा Platform है जहा पर हम अपने talent (प्रतिभा) को शब्दो मे लीख कर लोगो तक share करते है जिसे Blog post कहते है Blog post लिखने को blogging करना कहते है और
Blog post लीखने वाले को blogger कहते है यदि आपके पास कोई भी Talent है और आप लोग को बताना चाहते हैं तो आप 1 Blog शुरू कर सकते हैं
मे पिछ्ले 1 महीने से अपने Blog के जरीये पैसे कमा रहा हूं। आप के समय में Blogging काफी बड़ी है यदि आप ने भी Blog Start कर के पैसे कमाने की सोच ली है तो इस Article को पूरा पढ़े और जरुर हमे फॉलो करें
एक नया Blog कैसे शुरू करें :-
अगर आप अपना खुद का Blog बनाने कि मन में बना रहे हैं तो आपके लिए एक Popular Plan की जरुरत पढेगी
1.Topic Selection करें :-
जिस पर आप Blog शुरु करना चाहते है उसके लिये Topic चुने जिसके बारे मे आपको अची जानकारी हो ओर आप उसे सही से लिख कर समजा सके वही Blog बनाये आप हमारे Blog से Idea ले सकते है
2.Topic Related अपने Blog का नाम :-
Topic और Categories Select करने के बाद दुसरा Step है कि आप Traffic Se Related अपने Blog का नाम रखे यदि आप blogging से related Blog Start कर रहे हे तो उसमे blogging keywords जरुर रखे
3.Blog Topic Related Domain नाम ले :-
ये आपको Blog Start करने का तीसरा Step है Blog का नाम Select करने के बाद Domain नाम पुर्च्सेस करना होगा इसके लीये आप को कोई भी Website मील जायेगी जहा से आप Domain पुर्स्सेसे कर सकते है
4.एक बड़िया सा Logo तैयार करे अपने Blog के लिए :-
अब आप को Website के लीये Logo बनाना होगा आप online भी logo बना सकते है ओर फोटोशोप मे भी logo बना सकते है
5.Categories के List बनाऐ :-
आप अपने Blog पर कोन कोन सी जानकारी दोगे Categories के हीसाब से एक list बना ले Example के लीये [Make Money online, How to Make Money, online पैसे केसे कमाये]
6.Description कैसे तैयार करे :-
अपने Blog के बारे मे कुच बडीया बडीया information तैयार करे जिसके बारे मे आपका Blog हो जिस आप Description मे डाल दे
7.Blogging के लिए सही Platform का चुनाव करे :-
एक Blog बनाने से पहले आपको सही Platform को चुनना होगा यदि थोडा जादा पैसा लगा सकते है तो मेरे हिसाब से Word-Press Platform सही हे क्योंकि आप Word-Press मे कई सारे feature और plugin मिल जाते है जो blogging को ओर भी आसान बना देते है
आप Word-Pressपर अपने Blog को अपने हिसाब से Run कर सकते है Word-Press पर Blog बनाने के लीये आपको एक Domain नाम और Hosting खरीदना होगाबस फीर क्या आपको Hosting से Domain को connect करना होगा तो जानते हे कि Domain नाम कैसे purchase करे
8.Blog के लिऐ एक बड़िया Theme कैसे Select करे :-
अपने Blog को सीदा सादा और Unique तरिके से design करे एक Theme या Template चुने जो Mobile Friendly और Fast Loading हो आप कोई भी Free design Template और Theme का इस्तेमाल भी कर सकते है
मेरे हिसाब से Blog के लिये Best Theme Generate Pres हे अपना खुद का Blog Start केसे करे मे सबसे Important Domain नाम और Hosting होता है अपना personal Blog Start करने से पहले आपको एक Domain नाम और Hosting purchase करना होगा उसके बाद हि आप एक बडिया Blog बना पायेंगे
9.Best Domain Name कैसे purchase करे :-
ये कोई भी Website या Blog बनाने के लिए सब से जरूरी Step होता है। इंडिया में godaddy hostinger ..bluehost ..hostgator ..जैसी कुछ popular Site है। जिनके जरीये Domain Name Purchase किया जा सकता है।
इसके अलावा भी कई Domain Name provider companya है जिनके जरीये भी आप अपने Blog व Website के लिए Domain Purchase कर सकते है।
10.Hosting कैैैसे purchase करे।
Domain Name के बाद ही Hosting server खरीदना Hosting को आसान भाषा मै समझे तो ये इंट्रेंटे पर ली हुई हमारी किराये की जगह है जहा पर हम वेबसाइट का पुरा Data Save रहता है।
Hosting के जरीये ही लोग हमारे Article को पढ़ सकते है
आप Blue-host, Hostgater Cloud Bigrock, Hostinger, Godaddy, Hosting Site Ground जैसी company से Hosting purchase कर सकते है। लेकिन मैं आपको Refer करूंगा की आप Hostinger या Hostgator से Hosting खरीदे क्योंकि आपको यहा पर कम Price मै बड़िया Hosting मील जाएगी।तो आप Hostinger या Hostgator से Hosting ले सकते हैं।(अपना खुद का Blog कैसे बनाए-वेबसाइट कैसे बनाए )
11.Domain को Hosting से कैसे Connect करे :-
डोमेन और Hosting server purchase के बाद Blog को Live करने के लिए आपको उन्हें जोड़ना होता है इसके बाद ही आपकी Site Active हो पाती है Domain को Hosting से कैसे Link करते है वह इसके लिए आप को नीचे Step बाय Step Follow करें
- Blog के लिए Hosting Purchase करने के बाद आपको एक C-Panel मिलता है इसे एक Tab मे Open करे।
- अब जहां से आपने Domain खोला है उस Website का Dashboard दूसरे Teb मे Open करे।
- Domain के Dashboard मे आप को product मे D.N.S Name का Option Online इस पर Click करे।
- जैसे ही आप D.N.S कॉपी पर क्लिक करेंगे एक नया पेज खुलेगा
- इसमे आपको Name server की Option दिखाई देगा तो यहा आपको Change का Button दिखाई देगा इस पर Click करें।
- इसके बाद एक ओर नया पेज खुलेगा जो आपके Domain को Hosting से जोड़ने वाला पेज होगा।
- इस Page पर आपको Enter My Own Name server का option दिखाई देगा। इस पर आप को Click करना है।
- आपने जिस Hosting provider से आपने Hosting Purchase की है, उससे आपको एक Gmail प्राप्त होगा जिसमें C Panel या Main Server का Login दिया गया है।
- Name server को Copy करे ओर Enter My Own Name server मे Paste करे आपके पास दो Name server होंगे उन्हें Add करे।
- इसके बाद आपको एक S.M.S Receive होगा जिसमें लिखा है कि Domain Name server से जुड़ने में काफी समय लगेगा।
मैं आपकी जान के लिए बतादू की Blog बनाने के लिए open source Content management की जरूरत पङेगी जैसे WordPress, Joomla, Magento and Drupa आदि आप इनमे से कीसी भी C.M.Sको अपनी Website के लिऐ Install कर सकते है लेकिन मे यहा आपको Word-Press को prefer करता हु।
13.Word-Press को Install कैसे करे :-
C panel मे Word-Press को Install करना बहुत आसान है Word-Press को Install करने के लिए नीचे दीये गये Step Follow करे
- सबसे पहले अपनी Hosting Website पर जा कर Domain Ad करे इसके लिए C panel मे जाऐ ओर Add on Domains पर Click करे
- अब आपके सामने एक Form खुल जाएगा। यहा आप अपने Domain का नाम लिखे और Add पर Click करे याद रहे की जो Domain Name आपने purchase किया है उसी को लिखे इसके बाद आपको C panel पर आये।
- आपको C panel मे एैसे Platform दिखेंगे जैसे Word-Press Joomla Drupal Magneto आप इनमे से Word-Press पर Click करे।
- इसके बाद एक नया page open होगा इसमे Install पर Click करे
- अब इसको Install करने के लिए अपने Domain को Select करें, इसके बाद user ID Password और Email ID डालें
- इसके बाद निचे Install पर Click कर के Word-press को Install कर ले
- इसके बाद आपकाे Word-press Install हो जायेगा ।
- अब आपको यहा दो Link दिखाई देंगे जैसे Www.yourwebsite.com/wp-Admin और Www.yourwebsite.com/
इसके बाद आपका Blog बनकर तैयार हो जाएगा।
Conclusion
दोस्तों में उम्मीद करता हूं कि आपको Post Blog Start कैसे करें अपना खुद का Blog कैसे बनाऐ Website कैसे Create करे से काफी जानकारी मिली होगी आप इन सभी Blog बनाने के Step को Follow कर के अपना खुद का Blog Start कर सकते है। यदि इस Article Blog Start कैसे करें या Blog कैसे बनाऐ । मे कुछ छुट रह गई हो तो comments करके बताऐ।
Tags:
make money online